Bigg Boss 17: इविक्शन में घरवालों को लगा झटका, वाइल्डकार्ड के नाम सुन भड़के दर्शक
Bigg Boss Wild Card Names: बिग बॉस 17 में इविक्शन के बाद कुछ नए लोगों के आने के चर्चे हैं। सोशल मीडिया पर नाम वायरल हो रहे हैं। इनमें कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन पर दर्शक भड़के हुए हैं।

बिग बॉस 17 का नया प्रोमो आ चुका है। इसमें बिग बी घर के एक सदस्यय के बाहर जाने की बात कर रहे हैं और बाकी लोग रोते दिखाई दे रहे हैं। चर्चा है कि नाविद सोले का बिग बॉय सा सफर पूरा हो चुका है। वह घर से बाहर होंगे। इस बीच बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबरें भी आ रही हैं। सोशल मीडिया पर चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में जिन लोगों के आने के चर्चे हैं उनमें राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी के नाम भी शामिल हैं। यहां देखें और किसके नामों के चर्चे हैं।
पूनम पांडे की होगी एंट्री?
बिग बॉस में हर साल कुछ सदस्य बाहर जाते तो नए सदस्य शो का हिस्सा बनते हैं। इस बार मनस्वी और समर्थ जुरेल के बाद नई वाइल्ड कार्ड सदस्यों के आने के खबरें हर जगह फैल चुकी हैं। गॉसिप टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, राखी सावंत, आदिल दुर्रानी, लव कटारिया, राघव शर्मा, पूनम पांडे, तस्नीम नेरुरकर, फ्लोरा सैनी, भविन भानुशाली और जहांआरा आलम वाइल्ड कार्ड के तौर पर अप्रोच किए गए हैं। अब देखना है कि एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने बिग बॉस में किसको लाया जाएगा।
राखी के नाम पर भड़के दर्शक
बता दें कि राखी पहले कई बार शो का हिस्सा रह चुकी हैं। कुछ सीजन्स में राखी को बोरिंग गेम को एंटरटेनिंग बनाने का क्रेडिट भी मिल चुका है। अब इन खबरों पर दर्शकों के मिले-जुले रिएक्शंस हैं। एक यूजर ने लिखा है कि राखी को क्यों लाया जा रहा है। उस महिला को कोई नहीं देखना चाहता। अर्चना गौतम या अर्शी खान जैसे नैचुरल एंटरटेनर को लाना चाहिए। कई लोगों ने शो में राखी को न लाने के लिए कहा है।
रिव्यू के बाद इविक्शन
वहीं आज के एपिसोड में किसी एक सदस्य की विदाई होगी। लेटेस्ट प्रोमो में जिग्ना, नील, अभिषेक, अंकिता लोखंडे और खानजादी बुरी तरह रो रहे हैं। रिपोर्ट्स हैं कि नाविद घर से बाहर हो जाएंगे। बिग बॉस ने कम परफॉर्म करने वाले को शो से बाहर किया गया है।
