Bigg Boss 17 Promo Munawar Faruqui back in full form after Weekend Ka Vaar Bigg Boss 17 Promo: वीकेंड का वार के बाद जोश में लौटे मुनव्वर, कॉफी को लेकर विकी से भिड़े , Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Promo Munawar Faruqui back in full form after Weekend Ka Vaar

Bigg Boss 17 Promo: वीकेंड का वार के बाद जोश में लौटे मुनव्वर, कॉफी को लेकर विकी से भिड़े

बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो आया है जिसमें मुनव्वर फारूकी एक बार फिर से मास्टरमाइंड के रूप में नजर आ रहे हैं। कॉफी को लेकर वह विकी से भिड़ गए। उनका यह अवतार देखकर उनके फैन्स में भी उत्साह आया गया है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSun, 5 Nov 2023 04:06 PM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 17 Promo: वीकेंड का वार के बाद जोश में लौटे मुनव्वर, कॉफी को लेकर विकी से भिड़े

'बिग बॉस 17' में मुनव्वर फारूकी सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनका गेम ठंडा जा रहा था। जबकि शो में पूरी तरह से अभिषेक कुमार छाए रहे। कई एपिसोड में तो लगा कि जैसे अभिषेक ही शो चला रहे हैं लेकिन अब ऐसा लग रहा है मुनव्वर फिर से पुराने रूप में वापस लौट आए हैं। लेटेस्ट प्रोमो में वह बहुत एक्टिव दिखे और कॉफी को लेकर वह विकी जैन से भिड़ गए। वह कहते हैं चोरी की हुई कॉफी वह नहीं लौटाएंगे जिसे जो करना है कर ले। 

चोरी करना पड़ा भारी
वीडियो में मुनव्वर सबसे पहले कॉफी का डिब्बा लेकर कैमरे के सामने आते हैं और कहते हैं, 'कॉफी भरकर चुराई है इन्होंने।' जब वह घरवालों के सामने चोरी की बात कहते हैं तो विकी जवाब देते हैं, 'चोरी हमने की नहीं है आप कॉफी कैसे ले सकते हो यार।' मुनव्वर ने पलटकर जवाब दिया, '24 घंटे चौकीदारी नहीं कर सकता। यहां से चुराओगे तो मैं लेकर आऊंगा।'

कॉफी को लेकर लड़ाई
आगे वह अपनी ही धुन में कैमरे के सामने झूमते हैं। विकी को लगता है कॉफी उनका है तो वह उसे तुरंत लौटाने की बात कहते हैं। मुनव्वर भी डटे रहते हैं और साफ कह देते हैं, 'जहां से लेना है ले लो मैं नहीं दे रहा।' कलर्स टीवी ने प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा, 'कॉफी के लिए हो रही है बिग बॉस के घर में तू-तू मैं-मैं।' 

फैन्स को आ रहा मजा
काफी दिनों से मुनव्वर सुस्त पड़े थे। अब उन्हें इस रूप में देखकर फैन्स काफी खुश हैं। एक यूजर ने कहा, 'मुनव्वर जाग गया अब।' एक ने कहा, 'मुनव्वर दिखाएगा अब सबको दिन में तारे।' एक यूजर लिखते हैं, 'मुनव्वर इज रॉक अब आएगा मजा।' एक ने लिखा, 'बस इसी का इंतजार था। अपनी कुर्सी की पेटियां बांध लो पब्लिक।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।