Bigg Boss 17 New Promo: मुनव्वर ने खोया अपना आपा, मन्नारा से हुई भयंकर लड़ाई; कहा- भाड़ में जाओ तुम
Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Mannara Chopra: बिग बॉस का नया प्रोमो आया है। इस प्रोमो में मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा की लड़ाई दिखाई गई है। दोनों आपस में भिड़ जाते हैं और बहस करने लगते हैं।

बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा के बीच जमकर झगड़ा होगा। मुनव्वर अपना आपा खो बैठेंगे और मन्नारा से लड़ाई करने लगेंगे। इसकी एक झलक शो के नए प्रोमो में भी दिखाई गई है। प्रोमो की शुरुआत में मन्नारा, मुनव्वर से कहती हैं, 'तुम अब मेरे वो दोस्त नहीं रहे जो तुम दिमाग के कमरे में थे। तुम मेरी बात क्यों नहीं सुन रहे हो।' मुनव्वर भड़क जाएंगे और कहेंगे, 'आपने बोला मैं क्यों बैठूं छत्रछाया में।'
मन्नारा से ऊंची आवाज में बात करेंगे मुनव्वर
मुनव्वर अपनी आवाज ऊंची करते हैं और कहते हैं, 'मैंने पहले भी कहा है कि मुझे टोंट मत मारा करो।' इसके बाद मन्नारा फूट-फूटकर रोने लगती हैं। मन्नारा कहती हैं, 'आप मेरे साथ पहले की तरह बात नहीं करते। मुझे बहुत बुरा लग रहा है।' मुनव्वर ने कहा, 'मुझे आपसे बात नहीं करनी है।' इसके जवाब में मन्नारा कहती हैं, 'तुम चीजों को और बिगाड़ रहे हो।' इस पर मुनव्वर ने कहा, 'तुम चाहती हो कि मैं यहां से चले जाऊं। ठीक है मैं चले जाता हूं।'
खत्म हुई दोनों की दोस्ती?
मन्नारा भड़क जाती हैं और कहती हैं, 'मुझे दुख पहुंचाने के लिए धन्यवाद'। मुनव्वर अपना आपा खो बैठते हैं और कहते हैं, 'भाड़ में जाओ तुम।' बता दें, मुनव्वर और मन्नारा बहुत अच्छे दोस्त हैं। मुनव्वर ने हमेशा हर लड़ाई में मन्नारा का साथ दिया है। लेकिन, अब लगता है कि ट्रॉफी जीतने की जद्दोजहद में मन्नारा और मुनव्वर का साथ छूट जाएगा। यहां देखिए प्रोमो...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।