फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvBigg Boss 17 New Promo Bigg Boss Give New Nomination Task For Dimag KE Ghar Team Watch Video In Salman Khan Show BB17

Bigg Boss 17: 'एक गलत अनुमान और खेल खत्म', 'दिमाग' के घरवालों की बिग बॉस ने ली ऐसी परीक्षा

सलमान खान के विवादित शो 'बिग बॉस 17' में कंटेस्टेंट के बीच जीत को लेकर मुकाबला काफी तगड़ा होता जा रहा है। हर दिन बिग बॉस के घर से नई खबरें सामने आ रही हैं। कंटेस्टेंट जरा सी बात पर झगड़ते दिख रहे हैं।

Bigg Boss 17: 'एक गलत अनुमान और खेल खत्म', 'दिमाग' के घरवालों की बिग बॉस ने ली ऐसी परीक्षा
Priti Kushwahaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 06 Nov 2023 03:22 PM
ऐप पर पढ़ें

Bigg Boss 17: सलमान खान के विवादित शो 'बिग बॉस 17' जैसे आगे बढ़ रहा है शो में कंटेस्टेंट के बीच कॉम्पिटिशन काफी तगड़ा होता जा रहा है। खुद को घर में सुरक्षित रखने के लिए कंटेस्टेंट इस वक्त सारे पैंतरे अपना रहे हैं। शो में जमकर विवाद देखने को मिल रहा है। घर के अंदर एक अलग ही माहौल बना हुआ है कब कौन किसका दोस्त बन जाए और कब दुश्मन ये समझ पाना इस वक्त काफी मुश्किल हो रहा है। शो जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है नॉमिनेशन की तलवार भी लटकती नजर आ रही है। इसी बीच शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें खुद बिग बॉस नॉमिनेशन को लेकर एक टास्क देते हैं। 

बिग बॉस ने नॉमिनेशन को लेकर दिया टास्क 
बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं, 'मैं एक गेम खेलना चाहता हूं। 'दिमाग का घर' मुझे गेस करके बताएं नॉमिनेटेड सदस्य कौन-कौन हैं। अगर आपको अंदाजा सही होता है तो आप में से कोई भी नॉमिनेट नहीं होगा।' इसके बाद आपस दिमाग की टीम के सभी सदस्य आपस में एक-दूसरे से बात करते हुए कई सारे नाम लेते हैं, जिस पर मुनव्वर कहते हैं कि हमें सही नाम लेना है। 

बिग बॉस ने बताया रिजल्ट
इसके बाद दिमाग टीम ने सात नाम बनाए। इस पर बिग बॉस ने कहा कि आपके बताए इन सात नामों में से...। हालांकि इसके बाद आगे वो 7 सात नहीं किसके हैं ये बताया नहीं गया, लेकिन मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी के फेस एक्सप्रेशन से ऐसा लग रहा है कि उनका अंदाज काफी हद तक सही रहा है। अब ये नाम किसके हैं ये तो आने वो एपिसोड में पता चलेगा। ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिमाग की टीम इस गेम को जीत पाई है या फिर हार गई।  

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े