Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss 17 kamya punjabi slam isha and samarth says due to them cannot watch show with family - Entertainment News India

Bigg Boss 17 : ईशा-समर्थ के रोमांस से परेशान काम्या पंजाबी, कहा- परिवार के साथ शो देखना मुश्किल

ईशा मालवीय और समर्थ का रोमांस इन दिनों काफी चर्चा में है। शो से रोज दोनों के क्लिप वायरल हो रहे हैं जिसमें दोनों का रोमांस दिखता है। टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अब दोनों को ट्रोल किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Nov 2023 03:15 PM
share Share

बिग बॉस 17 में नेगेटिव वजह से जो बहुत सुर्खियों में हैं वो हैं ईशा मालवीय और समर्थ। ईशा और समर्थ कई बार कैमरे के सामने ही इतने रोमांटिक हो जाते हैं कि दर्शकों को ही शर्म आ जाती है। हाल ही में ईशा और समर्थ इतने रोमांटिक हुए कि उनक पैरेंट्स तक हैरान हो गए। अब ईशा और समर्थ की हरकतों से परेशान होकर काम्या पंजाबी ने शो ही देखना बंद कर दिया।

काम्या ने छोड़ा शो
काम्या ने ट्वीट कर लिखा, 'ईशा और समर्थ को बहुत थैंक्यू कि उनकी वजह से मैं अपना फेवरेट शो नहीं देख पा रही हूं फैमिली के साथ। प्लीज हमें छोड़ दो और अपना कमरा देख लो।'

काम्या के इस ट्वीट पर फैंस के बहुत रिएक्शन आ रहे हैं। कोई कमेंट कर रहा है कि इन दोनों की वजह से इस शो को फैमिली के साथ नहीं देख सकते। तो कोई कह रहा है कि इन्होंने शो को एडल्ट कंटेंट बना दिया है। एक ने लिखा कि समर्थ शो में बहुत डबल मीनिंग बात करते हैं।

जबरदस्ती किस वाला वीडियो
हाल ही में समर्थ और ईशा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह ईशा को जबरदस्ती किस करते हैं। ईशा वहां से जाती हैं, लेकिन समर्थ उन्हें जबरदस्ती रोकते हैं और किस करने लगते हैं। वीडियो देखकर कई लोगों ने कमेंट किया कि ये सब तो हमें अनकम्फर्टेबल कर रहा है।

बेड पर दिया धक्का
वहीं एक वीडियो था जिसमें समर्थ, ईशा को लेकर जाते हैं बेड पर और ब्लैंकेट ओढ़ लेते हैं। ईशा उन्हें रोकती हैं, लेकिन वह रुकते नहीं हैं। इसके बाद ईशा भी उनकी हरकतों को देखकर हंसती हैं।

क्या सलमान लगाएंगे क्लास
वैसे जब भी शो में कंटेस्टेंट्स लिमिट क्रॉस करते हैं तो सलमान उनकी क्लास लगाते हैं। अब देखते हैं कि समर्थ और ईशा की हरकतों पर सलमान क्या एक्शन लेते हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें