बिग बॉस का 17वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है। 28 जनवरी को शो के विजेता की घोषणा कर दी जाएगी। विनर के नाम पर कई कयास चल रहे हैं। इनमें सोशल मीडिया ट्रेंड्स में मुनव्वर फारूकी सबसे आगे हैं। शो से इविक्ट हो चुके कई कंटेस्टेंट्स बोल चुके हैं कि मुनव्वर अच्छा खेल रहे हैं। वही गेम के विजेता होंगे। कुछ लोगों को यह भी लग रहा है कि मेकर्स अंकिता लोखंडे को जिताना चाहते हैं। अब बिग बॉस से जुड़े एक सोशल मीडिया हैंडल पर दावा किया जा रहा है कि अंदर के सोर्सेज से विनर का नाम पता चल चुका है।
अडवांस में मिली बधाई
मुनव्वर फारूकी का गेम बिग बॉस 17 में स्ट्रॉन्ग हैं, यह बात उनके साथी कंटेस्टेंट्स भी मानते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग और पॉप्युलैरिटी भी इंडिया से बाहर तक की है। शो के अपडेट्स देने वाले हैंडल्स के किसी पोल में अब तक मुनव्वर से आगे कोई नहीं निकला। अंकिता लोखंडे की पोजिशन ऊपर-नीचे होती रहती है। इस बीच अभिषेक को भी कई ट्रेंड्स में मुनव्वर के काफी क्लोज देखा गया। अब द खबरी ट्विटर हैंडल ने मुनव्वर को अडवांस में विजेता होने की बधाई दे दी है। बॉलीवुड स्पाई हैंडल से भी मुनव्वर को बधाई दी गई है।
मुनव्वर की जीत का ट्वीट
ट्वीट में लिखा है, अंदर के सोर्सेज ने कन्फर्म किया है कि 28 जनवरी को मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 विनर की ट्रोफी उठाएंगे। यह ट्वीट सेव कर लीजिए। एक और ट्वीट में मुनव्वर को बधाई दी गई है। इस पर कंटेस्टेंट्स के सपोर्टर्स भिड़ गए हैं।
मुनव्वर के फैन्स खुश
एक यूजर ने लिखा है, इनसाइड सोर्स? फिर वेटिंग का क्या मतलब। एक दर्शक ने सलमान खान, कलर्स, जियो सिनेमा, एंडेमॉल को टैग करके लिखा है, अगर आप चाहते हैं कि आपका फेवरिट मुनव्वर जीते और ये फिक्स कर रखा है तो बिग बॉस देखने का फायदा क्या है। कलर्स हमेशा की तरह अनफेयर है। मुनव्वर के फैन्स खुशी जता रहे हैं और उन्हें ही विजेता ट्रोफी के काबिल लिख रहे हैं।
सेट किया जा रहा नैरेटिव?
एक यूजर का कमेंट है कि शो शुरू होने के साथ मीडिया और घरवालों तक को पता था। सलमान ने भी कहा था कि वह विजेता के तौर पर मुनव्वर का हाथ उठाना चाहते हैं, इसमें हैरान होने वाली क्या बात है। कुछ लोगों को ये भी लग रहा है कि ऐसे ट्वीट करके हैंडल ने नैरेटिव सेट करने की कोशिश की है। ताकि लोग मुनव्वर को विजेता मानकर अपना वोट कहीं और बर्बाद न करें।