Bigg Boss 17: बिग बॉस के इतिहास में पहली बार टूटेगा ये कड़ा नियम, 17वें सीजन में इस चीज के साथ एंट्री लेंगे कंटेस्टेंट्स
सलमान खान का फेमस और कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 को लेकर इस वक्त काफी बज बना हुआ है। फैंस दिल थाम कर शो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ये कड़ा नियम टूटेगा।
Bigg Boss 17: सलमान खान का फेमस कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 को शुरू होने में अब दो दिन ही बाकी है। शो को लेकर सलमान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। शो के शुरू होने का वक्त जैसे-जैसे करीब आ रहा है इसको लेकर नई अपडेट्स भी सामने आ रही है। बिग बॉस 17 का नया प्रोमो आज यानी 13 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है, जिसके बाद से ही फैंस में इसके शुरू होने को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है। यही नहीं, शो में जानें वाले एक कपल का नाम भी फाइनली सामने आ चुका है। ये नाम है पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंड़े और विकी जैन का। अब शो को लेकर जो खबर सामने आ रही है, उसे सुनने के बाद आपके भी कान खड़े हो जाएंगे। बिग बॉस के इतिहास में पहली बार सारे नियमों को ताक पर रख कर कंटेस्टेंट इस चीज के साथ शो में एंट्री करेंगे ...
बिग बॉस के इतिहास में पहली बार टूटेगा ये कड़ा नियम
बिग बॉस 17 को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस के अब तक के इतिहास में पहली बार कंटेस्टेंट को शो में अपने फोन को ले जाने की इजाजत होगी, जो आज तक कभी नहीं हुआ है। जी हां, आपने सही सुना, बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट घर में अपने कपड़ों, मेकअप और जरूरी सामान के साथ अपना मोबाइल फोन भी लेकर जा सकते हैं। लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है। फोन का स्पेशल एक्सेस कुछ और लिमिटेड कंटेस्टेंट को दिया जाएगा। अब ये तो शो शुरू होने के बाद ही पता चलेगा कि किनके हाथ में फोन नजर आ रहा है।
इन कंटेस्टेंट का नाम आया सामने
बिग बॉस 17 में इस बार सिंगल्स वर्सेस कपल्स की थीम रखा है। शो से अंकिता लोखंडे, विकी जैन एक फाइनल तौर पर सामने आ चुका है। इनके अलावा सलमान के शो में , ईशा मालवीय, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, कीर्ति मेहरा, मीरा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, जय सोनी, हर्ष बेनीवाल, अंजुम फकीह, सनी आर्या (तहलका प्रैंक), अरमान मलिक और पायल मलिक और कहानी घर-घर की फेम रिंकू धवन आदि हिस्सा ले सकते हैं। बता दें अभी तक इन कंटेस्टेंट्स के नाम की ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।