हो गया 'बिग बॉस 17' का आगाज, पहला एपिसोड शूट करने सेट पर पहुंचे सलमान खान; तस्वीरों में देखिए स्वैग
Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' का आगाज हो गया है। शो के होस्ट सलमान खान ने पहले एपिसोड की शूटिंग शुरू कर दी है। सेट पर पहुंचे सलमान खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी हैं।
Bigg Boss 17 Salman Khan: 'बिग बॉस 17' की शूटिंग शुरू हो गई है। आज शो के होस्ट सलमान खान पहला एपिसोड शूट करने सेट पर पहुंचे। यूं तो 'बिग बॉस 17' का प्रीमियर 15 अक्टूबर से होने वाला है। लेकिन, सलमान खान ने पहले एपिसोड की शूटिंग शुरू कर दी है। ऐसे में सेट के अंदर की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं। सामने आईं तस्वीरों में सलमान खान ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक और रेड ओम्ब्रे शेडेड पैंट पहने नजर आए। यहां देखिए तस्वीरें।
कुछ ऐसा है बिग बॉस 17 का सेट
चलिए अब सलमान खान के बैकग्राउंड में दिख रहे सेट पर नजर दौड़ाते हैं। सेट पर एक रेल इंजन रखी हुई है। इस रेल इंजन का शो के थीम से कोई नाता है या नहीं ये तो 15 अक्टूबर के दिन ही पता चलेगा। लेकिन, इस रेल इंजन की वजह से पूरा सेट काफी कलरफुल लग रहा है। इसके अलावा, सेट का एंट्रेंस भी काफी अच्छा नजर आ रहा है।
संभावित कंटेस्टेंट्स
सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस बार बिग बॉस ने सिंगल्स वर्सेज कपल्स की थीम रखी है। वहीं मेकर्स ने काफी मुश्किल और अलग टास्क प्लान किए हैं। अब शो में हिस्सा लेने वाले सेलेब्स की बात करें तो अभी तक आधिकारिक तौर पर शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने नहीं आई है। लेकिन, कहा जा रहा है कि अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालवीय, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, कीर्ति मेहरा, कंवर ढिल्लन, मुनव्वर फारुकी आदि हिस्सा ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।