bigg boss 17 elvish yadav says isha malviya broke his heart also says ab main ja raha hoon bigg boss main - Entertainment News India Bigg Boss 17 : ईशा मालवीय ने एल्विश यादव को भी दिया धोखा? बोले- शो में जा रहा हूं जल्दी, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss 17 elvish yadav says isha malviya broke his heart also says ab main ja raha hoon bigg boss main - Entertainment News India

Bigg Boss 17 : ईशा मालवीय ने एल्विश यादव को भी दिया धोखा? बोले- शो में जा रहा हूं जल्दी

एल्विश यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस 17 को लेकर भी अपना ओपीनियन देते रहते हैं। अब एल्विश ने बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट ईशा मालवीय को लेकर बात की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 Oct 2023 11:36 AM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 17 : ईशा मालवीय ने एल्विश यादव को भी दिया धोखा? बोले- शो में जा रहा हूं जल्दी

एल्विश यादव, बिग बॉस 17 को काफी फॉलो कर रहे हैं। वह शो के शुरुआत से इस शो और कंटेस्टेंट्स पर अपनी बात रखते हैं। अब एल्विश ने ईशा मालवीय को लेकर ऐसा कमेंट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शो में आप देख ही रहे हैं कि अभिषेक कुमार, ईशा और समर्थ जुरेल का लव ट्रायएंगल चल रहा है। इसी बीच एल्विश ने वीडियो शेयर कर बताया कि ईशा ने उन्हें धोखा दिया है जिसे सुनकर सब शॉक हैं।

क्या बोले एल्विश
एल्विश ने दरअसल, इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना वीडियो शेयर किया जिसमें वह कहते हैं, दोस्तों आप सभी से एक जरूरी बात आपसे शेयर करनी है कि ईशा ने मुझे भी धोखा दिया है और मैं अब बिग बॉस में जा रहा हूं बात करने। ईशा मैं आ रहा हूं। 

इसके बाद एल्विश ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह दुखी वाले एक्सप्रेशन दे रहे हैं और लिखा कि ईशा मुझे अपना लो। एल्विश के वीडियो पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। सभी एल्विश के कॉमेडी की तारीफ कर रहे हैं।

ईशा को बताया दीपिका से बेहतर
वहीं इससे पहले एक वीडियो में एल्विश तीनों कंटेस्टेंट के लव ट्रायएंगल पर बात करते हुए ईशा को दीपिका से बेहतर कहते हैं। वह बोलते हैं कि मैं शो में देख रहा हूं कि ईशा, अभिषेक और समर्थ का लव ट्रायएंगल चल रहा है। हालांकि ईशा ने मना कर दिया है कि वह किसी के साथ नहीं हैं। मुझे लगता है कि वह दीपिका से तो बेहतर ही हैं। 

 

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही दीपिका पादुकोण ने कॉफी विद करण शो में रणवीर सिंह और अपने पास्ट को लेकर काफी बातें शेयर की थी जिसके बाद उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा था। खैर देखते हैं आगे जाकर ईशा, एल्विश के स्टेटमेंट्स को लेकर क्या रिएक्शन देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।