फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Tvbigg boss 17 elvish yadav discusses wild card entry with best friend love katariya video viral

Bigg Boss 17: एल्विश यादव ने दी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की हिंट, बोले- फॉलोअर बेस तगड़ा है

Bigg Boss Wild Cards: बिग बॉस 17 में मिड वीक इविक्शन के बाद कुछ और लोगों के बाहर होने और वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबरें हैं। इस बीच एल्विश यादव ने अपने दोस्त कटारिया के साथ अंदर जाने वाले कंटेस्टेंट पर

Bigg Boss 17: एल्विश यादव ने दी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की हिंट, बोले- फॉलोअर बेस तगड़ा है
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,मुंबईTue, 21 Nov 2023 03:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बिग बॉस 17 में मिड वीक इविक्शन में नाविद के बाहर होने के बाद अब कई और लोग बाहर होने की खबरें हैं। रिपोर्ट्स हैं कि नाविद ही नहीं कई और लोग शो से बाहर होंगे। उनकी जगह कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्रीज होंगी। अब बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव की एक क्लिप वायरल है। इसमें उन्होंने बिग बॉस में जाने वाले लोगों से जुड़ी हिंट दी है। इसमें उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड का नाम कन्फर्म किया है। साथ ही कुछ टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोग आने पर भी बोले हैं। 

क्या बोले एल्विश
एल्विश यादव इस वीडियो में बोलते हैं, मेन खबर बता दूं कटारिया सबसे? दूसरी ओर आवाज आती है, कौन सी खबर है। एल्विश बोलते हैं, अंदर की खबर आई है कि कौन-कौन वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है। फिर कोई बोलता है, तुम तो ऐसे ही बोलते रहते हो यार। इस पर एल्विश कहते हैं, मेरे पास अंदर से खबर आई बिग बॉस से। मैंने पूछा 4-5 जने इविक्ट कर रहे हो, तो कह रहा, हां। मैंने कहा, अंदर किस-किस को डाल रहे हो? तो उन्होंने कुछ सीरियल के नाम लिए और कुछ यूट्यूबर्स के भी नाम लिए, कुछ टिकटॉकर्स के भी नाम लिए। कुछ तो नहीं मतलब एक-एक का नाम लिया हर जगह से। टिकटॉक का एक जना तो कन्फर्म समझो। कोई भी हो सकता है। हमारा राइवल भी हो सकता है। पर कोई बड़ा होगा फॉलोअर बेस में। मैं पहले ही बता दूं। 

मुनव्वर और लवकेश का 36 का आंकड़ा
एल्विश के इस वीडियो पर कई सारे कमेंट्स हैं। टिकटॉकर्स में लोग फैजू का नाम लिख रहे हैं। लोगों ने लवकेश कटारिया का नाम भी लिखा है। कई और रिपोर्ट्स में भी लवकेश कटारिया के नाम के चर्चे हैं। बता दें कि कटारिया एल्विश यादव के बेस्ट फ्रेंड हैं। वहीं मुनव्वर से उनकी अनबन है। वह यूके राइडर के सपोर्ट में बोल चुके हैं। अब माना जा रहा है कि मेकर्स गेम को इंट्रेस्टिंग ट्विस्ट देने के लिए लव कटारिया को ला सकते हैं।

ये लोग हो सकते हैं बाहर
लव के अलावा राखी सावंत-आदिल दुर्रानी, पूनम पांडे, तस्नीम, फ्लोरा सैनी, भविन भानुशाली के आने के चर्चे हैं। वहीं खबरें हैं कि शो से रिंकू धवन, जिग्ना, नील, तहलका प्रैंक शो से बाहर हो सकते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें