Bigg Boss 17 final contestants Name List: ये 17 कंटेस्टेंट दिखाएंगे 'दिल दिमाग और दम' का खेल, देखें पूरी लिस्ट
Bigg Boss 17 Final Contestants List: बिग बॉस 17 के आगाज में कुछ ही घंटों का वक्त बाकी है। ऐसे में इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं उन कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के बारे में जो बिग बॉस में दिखेंगे।

Bigg Boss 17 Final Contestants List: कुछ ही घंटों में बिग बॉस 17 की शुरुआत हो जाएगी और कलर्स के साथ ही जियो सिनेमा पर बीबी 17 का ग्रैंड प्रीमियर होगा। इस बार बिग बॉस की थीम 'कपल्स वर्सेस सिंगल' होने वाली है, जिस में दिमाग वाले सेक्शन में सिंगल्स कंटेस्टेंट रहेंगे तो वहीं दिमाग वाले सेक्शन में उन कंटेस्टेंट को रखेंगे जिनके पास स्पेशल पावर होगी। जबकि कपल्स को दिल वाले सेक्शन में रखा जाएगा। सीजन 17 में एक्टर से लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। इस रिपोर्ट में देखिए कन्फर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट।

अंकिता लोखंडे और विकी जैन: बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट लिस्ट में पहला कंफर्म नाम अंकिता लोखंडे और विकी जैन है। सोशल मीडिया पर कपल का बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर की परफॉर्मेंस की एक झलक सामने आई है। हालांकि उस में इनका चेहरा तो साफ तौर पर नहीं दिख रहा है। लेकिन एक झलक से ही ये बात कंफर्म हो गई है कि ये दोनों बिग बॉस के घर में जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

ईशा मालवीय: बीबी 17 के कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट में दूसरा नाम ईशा मालवीय का है। 20 वर्षीय ईशा मालवीय, एक्ट्रेस, मॉडल और फैशन इन्फ्लुएंसर हैं। ईशा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है और फैन्स उन्हें खूब पसंद करते हैं। साल 2020 में ईशा, बी प्राक के गाने 'जिसके लिए' में नजर आईं थीं और इसके बाद दो और गानों में जलवा बिखेरा। इसके बाद साल 2021 में टीवी शो 'उडारियां' से एक्टिंग डेब्यू किया। ईशा मालवीय, पायलट बनना चाहती थीं, लेकिन अब ग्लैमर वर्ल्ड में नाम कमा रही हैं।

मन्नारा चोपड़ा: बिग बॉस के लेटेस्ट सीजन में तीसरे कंटेस्टेंट का नाम मन्नारा चोपड़ा है। मन्नारा चोपड़ा एक एक्ट्रेस हैं, जो साउथ सिनेमा में अच्छा नाम हैं। वहीं मन्नारा ने तेलुगू के साथ ही तमिल और बॉलीवुड में भी काम किया है। मन्नारा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म जिद है, जो साल 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म में क्रिटिक्स ने उन्हें पसंद किया था। बता दें कि मन्नारा, प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन हैं। याद दिला दें कि मन्नारा तब चर्चा में आ गई थीं जब फिल्म निर्माता एएस रवि कुमार चौधरी ने फिल्म थिरागबदरा सामी के एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस को गाल पर किस कर लिया था

अभिषेक कुमार: बिग बॉस के 17वें सीजन में चौथा नाम अभिनेता अभिषेक कुमार है। बता दें कि अभिषेक कुमार को भी ईशा मालवीय की तरह ही टीवी शो 'उडारियां' से फेम मिला है। अभिषेक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और नोरा फतेही, सरगुन मेहता और उर्वशी रौतेला सहित कई एक्ट्रेसेस संग रील्स बना चुके हैं। अभिषेक का नाम ईशा के साथ जुड़ चुका है, हालांकि दोनों ने एक दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त कहा है। अभिषेक कुमार कुछ म्यूजिक वीडियोज का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिन में 'कसूर', 'छतरी', 'ये प्यार नहीं तो क्या है' आदि शामिल हैं। अभिषेक आखिरी बार टीवी शो बेकाबू में निगेटिव रोल में दिखे थे। गौरतलब है कि अभिषेक कुमार का असली नाम अभिषेक पांडे है लेकिन एक एस्ट्रोलॉजर के कहने पर उन्होंने नाम बदला।

जिग्ना वोरा: बिग बॉस 17 के कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट में पांचवा नाम जिग्ना वोरा का है। जिग्ना अपने वक्त की मशहूर क्राइम रिपोर्टर रही हैं। जिग्ना का नाम साल 2011 में पत्रकार ज्योतिर्मय की हत्या में आया था, जिसके बाद उन्हें 6 साल की जेल की सजा हुई थी। जिग्ना पर आरोप लगे थे कि उनका कनेक्शन अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से भी था। जिग्ना के बिग बॉस में आने से उम्मीद की जा रही है कि इस बार कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

मुनव्वर फारूकी: बिग बॉस की इस लिस्ट में अगले नाम मुनव्वर फारूकी का है। मुनव्वर एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं और विवादों से भी उनका नाता रहा है। मुनव्वर को बिग बॉस 17 में देखने के लिए उनके फैन्स काफी एक्साइटिड हैं और ट्विटर पर #MunawarFaruqui ट्रेंड भी हो चुका है। बता दें कि मुनव्वर, बिग बॉस 17 से पहले साल 2022 में कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ में भी नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी की एंट्री, सलमान खान ने वीकेंड पर चुप रहने की दी नसीहत

नाविद सोले: बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर में नजर आ चुके कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अगला नाम नाविद सोले का है। नाविद, पेशे से फार्मासिस्ट हैं और इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर खूब कंटेंट भी क्रिएट करते हैं। नाविद का कंटेंट हेल्थ और दवाइयों से जुड़ा होता है। नाविद के इंस्टाग्राम पर 90 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। नाविद बीबीसी के रिएलिटी शो 'द अप्रेंटिस' में भी नजर आ चुके हैं।

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट: कपल के रूप में नील और ऐश्वर्या ने एंट्री की है। दोनों 'गुम है किसी के प्यार' का हिस्सा रहे हैं। उनकी जोड़ी को फैन्स बहुत पसंद करते हैं। ऐश्वर्या हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आई थीं। वह टॉप 3 तक पहुंचने में कामयाब रही थीं। नील के अन्य सीरियल में 'ये है आशिकी' और 'लाल इश्क' है।

बाबू भैया उर्फ अनुराग डोभाल: मशहूर यूट्यूबर अनुराग डोभाल बिग बॉस 17 के अगले कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने अपने फैन्स को ब्रो सेना नाम दिया है। बाबू भैया के यूट्यूब पर 7 मिलियन से ज्यादा सबस्क्राइबर हैं।

सना रईस खान: क्रिमिनल वकील सना रईस खान बिग बॉस 17 की अगली कंटेस्टेंट हैं। सना कई हाई प्रोफाइल केस में वकील रह चुकी हैं। उन्होंने जिग्ना वोरा के साथ एंट्री की।

सोनिया बंसल: बिग बॉस सीजन 17 में सोनिया बंसल पहुंचीं। उन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगू फिल्में भी की हैं। सोशल मीडिया पर वह बोल्ड तस्वीरों की वजह से मशहूर हैं। v

खानजादी: रैपर और सॉन्ग राइटर खानजादी एमटीवी हसल 2.0 से लोकप्रिय हुईं। उनका असली नाम फिरोजा खान है।

सनी आर्या: कॉमेडियन और यूट्यूबर सनी आर्या दिल्ली के रहने वाले हैं। उनका अपना यूट्यूब चैनल 'तहलका प्रैंक' है। उनके 15 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

रिंकू धवन: 3 दशकों से टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय रिंकू धवन ने एंट्री की। उन्होंने सीरियल 'ये वादा रहा', 'गुप्ता ब्रदर्स' और 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' में काम किया।

अरुण माशेट्टी: गेमर अरुण माशेट्टी शो के अगले कंटेस्टेंट बने। अरुण और रिंकू ने साथ में घर के अंदर प्रवेश किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




