bigg boss 17 ayesha khan says pair chaat lijie to ankita lokhande know how and what actress reply - Entertainment News India Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे को आयशा खान बोलीं- मेरे पैर चाट लीजिए, जानें फिर एक्ट्रेस ने कैसे लगाई क्लास, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss 17 ayesha khan says pair chaat lijie to ankita lokhande know how and what actress reply - Entertainment News India

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे को आयशा खान बोलीं- मेरे पैर चाट लीजिए, जानें फिर एक्ट्रेस ने कैसे लगाई क्लास

अंकिता लोखंडे को बिग बॉस में काफी पसंद किया जा रहा है। आयशा खान जबसे शो में आई हैं वह अंकिता के साथ अच्छा बॉन्ड बना रही हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे एक्ट्रेस काफी भड़क गईं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Dec 2023 06:37 AM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे को आयशा खान बोलीं- मेरे पैर चाट लीजिए, जानें फिर एक्ट्रेस ने कैसे लगाई क्लास

Ankita Lokhande Ayesha Khan: बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे उनमें से एक हैं जिन्हें अगर कुछ गलत लगता है तो वह तुरंत मुंह पर उसका जवाब देती हैं। अब हाल ही में आयशा ने उनसे कुछ ऐसा कर दिया जिस पर एक्ट्रेस ने उनकी क्लास लगाई। इतना ही नहीं अंकिता की बात सुनने के बाद आयशा ने अंकिता से माफी तक मांगी। अंकिता के इस बिहेवियर की फैंस तारीफ कर रहे हैं। पूरा मामला क्या है बताते हैं आपको।

अंकिता को कहा पैर चाट सकती हैं
दरअसल, अंकिता, आयशा, ईशा मालवीय और समर्थ साथ में गार्डन एरिया में बैठे होते हैं। बातों ही बातों में अंकिता की नजर आयशा के पैर पर पड़ती है जो काफी गंदे हुए होते हैं। इस पर अंकिता मजाक करती हैं कि कितने सुंदर पैर हो रखे हैं। आयशा तुरंत कहती हैं चाट सकते हैं आप। 

आयशा ने मांगी माफी
अंकिता इस पर आयशा को कहती हैं कि मेरे सामने ऐसे बात नहीं करना जिसके बाद आयशा, अंकिता से माफी मांगती हैं। आयशा यह भी कहती हैं कि मैं खुद को भी बोल देती हूं यह सब तो अंकिता ने कहा कि मुझे ऐसे कमेंट्स पसंद नहीं।

फैंस के रिएक्शन
अंकिता की सोशल मीडिया पर सब तारीफ कर रहे हैं कि चलो आयशा को तमीज तो सिखाई। किसी ने कमेंट किया कि अंकिता बिल्कुल सही हैं मुंह पर जवाब देना जानती हैं। वहीं किसी ने लिखा कि अंकिता डबल फेस नहीं हैं जो हैं सामने हैं।

ईशा से नाराज अंकिता
हाल ही में एक टास्क हुआ जिसमें सभी कटेस्टेंट्स को सभी घरवालों में गेम के हिसाब से रैंकिंग करनी थी। इस पर ईशा ने मन्नारा को दूसरे नंबर पर रखा और अंकिता को चौथे नंबर पर। अंकिता और ईशा शुरू से साथ हैं और उनकी रैंकिंग देख एक्ट्रेस भड़क गईं। अंकिता ने ईशा से तुरंत इस पर बात की और अपनी नाराजगी भी जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें