फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvBigg Boss 17 Ankita Lokhande reveals WHY she did not attend Sushant Singh Rajput funeral to Munawar Faruqui

BB17: मुनव्वर ने पूछा- तुम्हें अच्छे से पता है न कि सुशांत के साथ क्या गलत हुआ, अंकिता बोलीं....

Bigg Boss 17 Ankita Lokhande Sushant Singh Rajput: अंकिता लोखंडे एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि वह सुशांत के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं गईं।

BB17: मुनव्वर ने पूछा- तुम्हें अच्छे से पता है न कि सुशांत के साथ क्या गलत हुआ, अंकिता बोलीं....
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 21 Nov 2023 06:03 AM
ऐप पर पढ़ें

बिग बॉस का खेल दिन-ब-दिन मुश्किल होते जा रहा है। बिग बॉस हर दिन कोई-न-कोई ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। सोमवार के दिन उन्होंने मिड-वीक एविक्शन कर सबको हैरान कर दिया। नाविद के यूं चले जाने से सब चौंक गए। अंकिता लोखंडे रोने लगीं। वहीं मुनव्वर फारूकी भी दुखी हो गए। वह अंकिता के पास बैठकर दिल टूटने वाली शायरी कहने लगे। ऐसे में अंकिता ने उन्हें टोक दिया। अंकिता ने कहा, "मत बोल ये सारी चीजें, वो हिट करती हैं बुरी तारीके से। लेकिन, आपने जो कहा वो मुझे पसंद आया।" इसके बाद, मुनव्वर और अंकिता, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूज के बारे में बात करने लगे। 

सुशांत को यादकर भावुक हुईं अंकिता
दरअसल, मुनव्वर की शायरी सुनने के बाद अंकिता 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' का गाना 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा...' गाने लगीं। इस पर मुनव्वर बोले, "मैं स्पेशल स्क्रीनिंग देखा था इसकी, यशराज स्टूडियोज में, सुशांत के साथ।" यह जानकर अंकिता हैरान रह गईं। उन्होंने कहा, 'बहुत बढ़िया।' मुनव्वर बोले, "यही एकमात्र मौका था जब मैं उनसे मिला था।" अंकिता बोलीं, "बहुत अच्छा इंसान था वो। मैं ऐसे बोलती हूं न कभी, था, मुझे इतना अजीब लगता है। मतलब अभी तो ठीक है नॉर्मल हो गया है। विकी का भी दोस्त था सुशांत...अब वो इस दुनिया में नहीं रहा ये सोच-सोचकर बहुत बुरा लगता है।"

अंकिता का खुलासा
मुनव्वर ने अंकिता से पूछा, "तुम्हें पता है न कि क्या गलत हुआ।" अंकिता ने जवाब में कहा, "अभी ये बात नहीं करना चाहती लेकिन, ऐसा नहीं है कि मुझे ये नहीं बताना है तुझे।" मुनव्वर बोले, "मैं पूछ नहीं रहा हूं।" अंकिता बोलीं, "मुझे पता है।" मुनव्वर ने कहा, "लोगो का अलग-अलग वर्जन है। लेकिन, आप ही हैं जो जानती हैं कि क्या था।"

इस वजह से सुशांत के अंतिम संस्कार में नहीं गईं अंकिता
इस पर अंकिता बोलीं, "किसी ने भी मुझ पर इस तरह से विश्वास नहीं किया। लेकिन, ठीक है वो नहीं है। कोई इंसान चला जाता है न जिंदगी से.. ये मेरा पहला अनुभव था किसी को ऐसे खोने का। ये मेरे लिए बहुत चौंकाने वाला था। मैं तो उसके अंतिम संस्कार पर भी नहीं गई थी। मैं जा ही नहीं पाई। मुझे लगा मैं नहीं देख सकती ये। विकी ने बोला कि तू जा। मैंने कहा नहीं। कैसे देख सकती हूं। मैंने वो अनुभव ही नहीं किया था कभी लाइफ में। मैंने पहली बार मेरे पापा को देखा मुन्ना ऐसे। मुझे पता चला कि किसी का जाना क्या होता है। मेरे पापा बहुत... मिस यू डैडी। मैं पापा को बार-बार बोलती थी, पापा बिग बॉस। हिट करती हैं ये सभी चीजें।"

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें