फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvBigg Boss 17 Aishwarya Sharma Fight with Ayesha Singh on Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Set Entertainment News India

Bigg Boss 17: जब आएशा से हुआ था ऐश्वर्या शर्मा का झगड़ा, GHKPM विवाद पर बोलीं बिग बॉस फेम एक्ट्रेस

Bigg Boss 17: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 का हिस्सा बनीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा का उनकी को-स्टार आएशा सिंह के साथ झगड़ा काफी चर्चा में रहा था। आएशा ने उस झगड़े के बारे खुलकर बताया है।

Bigg Boss 17: जब आएशा से हुआ था ऐश्वर्या शर्मा का झगड़ा, GHKPM विवाद पर बोलीं बिग बॉस फेम एक्ट्रेस
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 22 Oct 2023 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

Bigg Boss 17 Spoiler: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 17' में इस साल 'गुम है किसी के प्यार में' के स्टार कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट भी शामिल हुए हैं। ऐश्वर्या शर्मा को यह शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में काम करने के बाद मिला था। ऐश्वर्या उस शो की सेकेंड रनर अप रही थीं और दर्शकों को उन्होंने खूब एंटरटेन भी किया। हालांकि 'बिग बॉस 17' में अभी तक वह काफी खोई-खोई और खामोश नजर आई हैं।

जब GHKPM के सेट पर हुआ था झगड़ा
मालूम हो कि 'गुम है किसी के प्यार में' की शूटिंग के दौरान ऐसी खबरें आई थीं कि ऐश्वर्या और आएशा सिंह के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। दोनों के बीच तल्खियां आने की खबरें आई थीं क्योंकि शो में नील और आएशा लीड कपल का रोल करते थे और ऐश्वर्या ग्रे शेड किरदार निभाया करती थीं। खबरें आईं कि ऐश्वर्या और आएशा के बीच चीजें बिगड़ रही हैं, जबकि नील का इस झगड़े से कोई लेना-देना नहीं था। बता दें कि ऐश्वर्या और आएशा ने एक दूसरे को अनफॉलो तक कर दिया था।

'अपनी लड़ाइयां खुद संभाल सकती हूं'
बिग बॉस 17 में कदम रखने से पहले एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या शर्मा से पूछा गया कि क्या वह चाहेंगी कि बिग बॉस हाउस में नील झगड़ों के दौरान उनका सपोर्ट करें? तो जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपनी लड़ाइयां खुद संभाल सकती हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर बिगड़ी चीजों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी इस तरह की चीजें अपने दम पर संभाली हैं।

'नील को कहती हूं मेरे झगड़ों से दूर रहे'
ऐश्वर्या शर्मा ने कहा, "मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो अपने पति से कहें कि अरे उसने मुझे ऐसा बोला तो तुमने बीच में कुछ क्यों नहीं बोला। क्योंकि इस तरह की घटनाएं 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर हो चुकी हैं। मैंने हमेशा ही नील से कहा है कि वह मेरे झगड़ों से दूर रहे और उन्हें मेरी तरह से हैंडल करने दे।" ऐश्वर्या शर्मा का यह इंटरव्यू काफी हद तक इतना तो साफ कर देता है कि GHKKPM के सेट पर उनके और आएशा के बीच कुछ ना कुछ तो जरूर हुआ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें