bigg boss 16 weekend ka war salman khan school shalin bhanot for his misbehaviour - Entertainment News India Bigg Boss Weekend Ka War : शालीन भनोट की सलमान खान ने की बेइज्जती, एक्टर की कर दी बोलती बंद, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss 16 weekend ka war salman khan school shalin bhanot for his misbehaviour - Entertainment News India

Bigg Boss Weekend Ka War : शालीन भनोट की सलमान खान ने की बेइज्जती, एक्टर की कर दी बोलती बंद

सलमान खान आज वीकेंड का वार एपिसोड में अपने असली अवतार यानी कि थोड़े रफ और सीरियस मूड में नजर आए। इस दौरान सलमान ने कई कंटेस्टेंट्स की पोल खोली तो कुछ की सबके सामने खूब क्लास भी लगाई।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Oct 2022 11:33 PM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss Weekend Ka War : शालीन भनोट की सलमान खान ने की बेइज्जती, एक्टर की कर दी बोलती बंद

बिग बॉस 16 के आज के वीकेंड का वार एपिसोड में परिणीति चोपड़ा और हार्डी संदू आए। दोनों अपनी फिल्म कोड नेम तिरंगा के प्रमोशन के लिए आए। इस दौरान दोनों ने सलमान खान के साथ मिलकर कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती की। वहीं सलमान खान ने माहौल को थोड़ा गंभीर किया जब उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स को बातें सुनाईं और अनुमान लगाने को कहा कि ये बात उनके लिए किसने कही है। इस दौरान सुम्बुल को सलमान कहते हैं कि आपके लिए किसी ने कहा कि सुम्बुल आपको वन साइड लव करती है और ये बात सबको दिखती है तुम्हें नहीं।

सुम्बुल कहतीं है कि उन्हें नहीं पता कि कौन ऐसा कह सकता है तभी टीना खुद बताती हैं कि ये बात उन्होंने कही है। सुम्बुल हैरान हो जाती हैं और वह इमोशनल हो जाती हैं। वह कहती हैं कि मेरे लिए 2 लोग ही क्लोज हैं और वो टीना और शालीन, लेकिन तुमने मेरे साथ क्या किया।

गौतम, अर्चना और शिव की हुई तारीफ

सुम्बुल के पिता शो में आए और उन्होंने शालीन भनोट और टीना दत्ता की क्लास लगाई। वे दोनों को सुम्बुल का तमाशा बनाने के लिए लताड़ते हैं। तो वहीं फिर सुम्बुल के पिता गौतम, शिव, अर्चना, अंकित की तारीफ की कि उन्होंने अर्चना को हमेशा समझाया और उनके साथ गलत नहीं किया। 

वहीं शालीन फिर सलमान से कहते हैं कि मुझे आपसे कुछ कहना है तो सलमान कहते हैं कि नहीं आप कुछ मत बोलिए। कुछ भी मत बोलिए। आपको बोलने का मौका बाद में देंगे। शालीन फिर चुप होकर बैठ जाते हैं।

बाथरूम में साथ में गए

इस क्लास लगने के बाद शालीन और टीना फिर रूम के वॉशरूम में जाते हैं और एक-दूसरे का सहारा बनते हैं। दोनों सुम्बुल के पिता के रिएक्शन पर बात करते हैं और एक-दूसरे को एक्सप्लेशन देते हैं। लेकिन अब आगे सलमान दोनों से क्या कहेंगे ये कल के वीकेंड का वार में पता चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें