फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvBigg Boss 16 Tina Datta Romantic Talks with Bigg Boss Seeks Attention From Salman Khan Entertainment News India

बिग बॉस से रोमांस करती नजर आईं टीना दत्ता, फ्लर्टिश अंदाज में कहा- थोड़ा तो अटेंशन दो

Bigg Boss 16 Contestant: वीडियो में टीना दत्ता को बिग बॉस के साथ रोमांटिक बातचीत करते और उन्हें थोड़ा अटेंशन देने की अपील करती दिखाई पड़ रही हैं। यह वीडियो काफी क्यूट है और जमकर वायरल हो रहा है।

बिग बॉस से रोमांस करती नजर आईं टीना दत्ता, फ्लर्टिश अंदाज में कहा- थोड़ा तो अटेंशन दो
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 01 Nov 2022 12:49 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट टीना दत्ता लगातार सुर्खियों में बनी रही हैं। टीवी शो उतरन में इच्छा का किरदार निभा चुकीं टीना दत्ता जब शो में आईं तो उन्हें लेकर थोड़ा विवाद हुआ, लेकिन अब टीना दर्शकों को एंटरटेन करने की पूरी कोशिश करती रहती हैं। उन्हें बिग बॉस सीजन 16 का सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जा रहा है क्योंकि वह टास्क करने में तो जोर लगा ही रही हैं, साथ ही साथ माइंड गेम्स भी खूब खेल रही हैं।

टीना दत्ता ने किया बिग बॉस से फ्लर्ट
शो का एक अनसीन वीडियो सामने आया है जिसमें टीना दत्ता को बिग बॉस के साथ क्यूट कनवर्सेशन करते देखा जा सकता है। वीडियो में टीना दत्ता को बिग बॉस के साथ रोमांटिक बातचीत करते और उन्हें थोड़ा अटेंशन देने की अपील करती दिखाई पड़ रही हैं। यह वीडियो काफी क्यूट है और सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

...तो आप मुझे थोड़ा अटेंशन दो ना
टीना दत्ता ने बिग बॉस से कहा, 'आपको तो अटेंशन बहुत पसंद होगा, हर साल इतनी सारी सुंदर लड़कियां आती हैं, अटेंशन मुझे भी पसंद है, तो आप मुझे भी अटेंशन दो ना।' एक्ट्रेस ने कुछ वक्त पहले बिग बॉस को एक ओपन लव लेटर भी लिखा था। यह तब की बात है जब उनके शो में आने को लेकर कई तरह की खबरें उड़ाई जा रही थीं।

इस बार बहुत सख्त हैं बिग बॉस
बता दें कि टीना दत्ता का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह बिग बॉस से कह रही हैं कि इस बार उन्हें बिग बॉस ने कनफेशन रूम में नहीं बुलाया। टीना कभी तो बिग बॉस से उनकी तारीफ करने को कह रही हैं तो कभी उनके साथ फ्लर्ट कर रही हैं। बता दें कि इस बार बिग बॉस काफी सख्त अंदाज में सभी खिलाड़ियों को ट्रीट कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें