Bigg Boss Shocking : दर्शकों के लिए शॉकिंग खबर, 1 नहीं बल्कि 2 कंटेस्टेंट होंगे बाहर : रिपोर्ट्स
बिग बॉस 16 से अब तक सिर्फ मान्या सिंह शो से बाहर हुई हैं। इसके बाद से शो से कोई बाहर नहीं हुआ है। लेकिन अब जो खबर आ रही उसके मुताबिक इस हफ्ते 1 नहीं बल्कि 2 कंटेस्टेंट्स घर से बाहर होंगे।

इस खबर को सुनें
बिग बॉस में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता। 2 हफ्तों से कोई घर से बाहर नहीं हुआ है। हालांकि गुरुवार के एपिसोड में अर्चना गौतम को शिव ठाकरे के ऊपर हाथ उठाने की वजह से घर से बाहर कर दिया। हालांकि खबर है कि वीकेंड का वार में सलमान खान, अर्चना को वापस ले आएंगे और शिव की क्लास भी लगाएंगे। वह शिव का गंदा गेम सबके सामने लाएंगे। खैर इससे ज्यादा बड़ी खबर जो अब आ रही है वो सुनकर फैंस को झटका लगेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते शो से 2 कंटेस्टेंट्स बाहर होने वाले हैं। दरअसल, बिग बॉस शो से जुड़े अपडेट्स देने वाला पेज आई एम खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते 2 एविक्शन होने वाले हैं और इस बार जो बाहर होने वाले हैं वो हैं सुम्बुल तौकीर खान और गोरी नागोरी।
अब देखते हैं कि ये खबर सही है या गलत। वैसे फैंस को बड़ा झटका लगेगा क्योंकि सुम्बुल की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। हालांकि शो में वह ज्यादा अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही हैं। कई बार सलमान खान ने उनकी इस वजह से क्लास भी लगाई है।
फैंस के रिएक्शन
फैंस के इस बात पर मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। कोई कमेंट कर रहा है कि 2 लोगों को साथ में नहीं जाना चाहिए। तो वहीं कोई कह रहा है कि सुम्बुल को जाना चाहिए क्योंकि वह शो में डिजर्व नहीं करती हैं। वह किसी के साथ इन्वॉल्व नहीं होती हैं। तो वहीं गोरी के लिए लोग कमेंट कर रहे हैं कि गोरी को इसलिए शो से निकाल रहे हैं क्योंकि वह साजिद खान की चमचागिरी नहीं कर रही हैं।
BB 16: अर्चना गौतम को बाहर करने के लिए शिव ठाकरे ने चली चाल, क्या सलमान खान खोलेंगे पोल?
सुम्बुल को बहुत बार समझाया
बता दें कि सुम्बुल के गेम ना खेलने और सिर्फ टीना दत्ता और शालीन भनोट के पीछे भागने पर उनके पिता भी शो में आए थे। उन्होंने सुम्बुल को काफी समझाया था। वहीं घर के अंदर भी कई कंटेस्टेंट्स ने सुम्बुल को कहा कि उन्हें अपना गेम खेलना है। लेकिन सुम्बुल को समझ नहीं आया। फिर वीकेंड का वार में सलमान ने काफी क्लास लगाई और उन्हें महसूस करवाया कि वह शो में दूर-दूर तक नहीं दिख रही हैं। हालांकि इतने लोगों के समझाने के बाद भी सुम्बुल को कोई फर्क नहीं पड़ा और वह अब भी सिर्फ सभी से पीछे बस खड़ी रहती हैं। उन्हें इस वजह से कई बार घरवालों ने नॉमिनेट तक किया है तो देखते हैं कि अब इस हफ्ते वह बाहर होती हैं या नहीं।
