बिग बॉस 16 से सुंबुल के इविक्शन पर भड़के उनके फैन्स, ऐप किए अनइंस्टॉल, 180K से ज्यादा ट्वीट्स
Bigg Boss Sumbul Eviction: सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुंबुल तौकीर खान का बिग बॉस 16 से पत्ता कट चुका है।इस खबर के फैलते ही उनके फैन्स ने गुस्से में कई ट्वीट्स किए हैं।लोगों ने ऐप अनइंस्टॉल किए

इस खबर को सुनें
बिग बॉस 16 में इस बार शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और सुंबुल तौकीर नॉमिनेटेड हैं। शो में इस बार सलमान खान की जगह करण जौहर एलिमिनेशन की घोषणा करेंगे। प्रोमो में दिखाया जाता है कि करण जौहर शिव से बोलते हैं कि आपको सबसे कम वोट्स मिले हैं और उनका एलिमिनेशन हो गया। इसके बाद शिव रोते दिखते हैं। यह क्लिप देखकर लग रहा है कि शो में शिव का सफर खत्म हो चुका है। हालांकि रिपोर्ट्स शिव नहीं बल्कि सुंबुल का शो से एलिमिनेशन हुआ है। सुंबुल के फैन्स को इस खबर से तगड़ा झटका लगा है। इस खबर के बाद ट्विटर पर सुंबुल के सपोर्ट में ट्वीट्स की बाढ़ आ गई है। शुक्रवार को 'welcome home Sumbul' टॉपिक ट्रेंड करता दिखा।
सुबुल का हुआ घर लौटने पर स्वागत
चैनल पर जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें दिख रहा है कि करण जौहर शिव से कहते हैं कि उन्होंने मंडली के लिए कैलकुलेटिव गेम खेला या फिर अपने खुद के लिए भी। करण बोलते हैं, आप नाप तोल के खेलते हो... किसी की वजह से मंडली आज टूटेगी। इसके बाद करण कहते हैं कि आपको सबसे कम वोट्स मिले हैं। इसके बाद शिव रोते दिखते हैं। शिव शो के काफी मजबूत कंटेस्टेंट हैं। देखकर लग रहा है कि वह शो से बाहर हो जाएंगे। हालांकि कई रिपोर्ट्स ये बता रही हैं कि सुंबुल तौकीर इस बार घर जाएंगी। सोशल मीडिया पर इस पर रिऐक्शंस भी आने लगे हैं।
Bigg Boss 16: शिव ठाकरे नहीं इस कंटेस्टेंट को किया गया इविक्ट, काम नहीं आई पॉप्युलैरिटी
लोगों ने ऐप किए अनइंस्टॉल
कई लोगों ने बिग बॉस 16 दिखाने वाला ऐप अनइंस्टॉल करते हुए वीडियो शेयर किया हैं। लोग सुंबुल के एलिमिनेशन का जमकर विरोध कर रहे हैं। कई लोग इस बात से भी खुश हैं कि सुंबुल अब फेक लोगों के बीच से अपने तरह के लोगों के बीच जाएगी। सुंबुल के लिए कुछ ही घंटों में 180,000 से ज्यादा ट्वीट्स किए जा चुके हैं। अब शो में अर्चना गौतम, निमृत अहलूवालिया, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और शिव ठाकरे बचे हैं। बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को है।