Bigg Boss 16: सलमान खान ने पहली बार साजिद को लगाई लताड़, पूछा- 'क्या कर रहे हो?'
'बिग बॉस 16' में अभी तक साजिद खान के गेम की तारीफ ही होती आई है। अब पहली बार सलमान खान, साजिद खान की क्लास लगाएंगे। सलमान उनसे पूछते हैं कि वह शो में किस वजह से हैं और उन्हें दोगला कहते हैं।
‘बिग बॉस 16’ में साजिद खान के आने के बाद से विवाद छिड़ा हुआ है। शो में सलमान खान पर उनका पक्ष लेने का आरोप भी लग रहा है। शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में कहा कि जब तक साजिद के सिर पर सलमान का हाथ है और उनका कुछ नहीं बिगड़ सकता। ‘बिग बॉस 16’ को एक महीने हो चुके हैं। अभी तक साजिद के गेम की तारीफ ही होती आई है। अब पहली बार सलमान, साजिद की क्लास लगाएंगे। सलमान उनसे पूछते हैं कि वह शो में किस वजह से हैं
सलमान ने पूछा सवाल
कलर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान एपिसोड में पूछते हैं कि, ‘साजिद इस घर के अंदर क्या रहे हैं?’ तब साजिद जवाब देते हैं, ‘वक्त आने पे पत्ते दिखाऊंगा।‘ सलमान उनसे कहते हैं, ‘वक्त ना यहां पर नहीं मिलता। आपको निकालने की वजह आप ही दे रहे हो। बात समझ आ रही है कि नहीं?‘
साजिद को बताया दोगला
बीते हफ्ते गौतम विज को लेकर साजिद के रवैये को सलमान ने सवाल उठाए। सलमान आगे कहते हैं, ‘आप दोगले दिख रहे हो, स्टैंड लेते हो और फिर स्टैंड बदल देते हो। ये है डबल स्टैंडर्ड्स।‘
गौतम पर भड़के थे साजिद
बता दें कि ‘साम दाम दंड‘ टास्क के दौरान सलमान, गौतम को मौका देते है कि वो कैप्टन बन सकते हैं लेकिन उन्हें घर का पूरा राशन देना होगा। गौतम सारा राशन दे देते हैं जिसके बाद पूरे घरवाले उनके खिलाफ हो जाते हैं। गौतम के फैसले की वजह से वह उन्हें ‘सेल्फिश‘ कहते हैं और उन्हें गालियां देते हैं लेकिन जल्द ही साजिद, गौतम के साथ मिल जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।