Bigg Boss 16 Promo Highlights Sriji use controversial word for gori nagori other house member blast on sri ji for her bad behaviour see this fight highlight - Entertainment News India Bigg Boss 16 Promo: घर में फिर मचा बवाल, श्रीजिता ने गोरी नागोरी को कहा गंवार!, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 16 Promo Highlights Sriji use controversial word for gori nagori other house member blast on sri ji for her bad behaviour see this fight highlight - Entertainment News India

Bigg Boss 16 Promo: घर में फिर मचा बवाल, श्रीजिता ने गोरी नागोरी को कहा गंवार!

कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया है- स्टैंडर्डलेस (Standardless) शब्द का हुआ इस्तेमाल, जिसपे छिड़ गया घर में बवाल।’

Pooja Bajaj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Oct 2022 01:03 PM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 16 Promo:  घर में फिर मचा बवाल, श्रीजिता ने गोरी नागोरी को कहा गंवार!

Bigg Boss 16 Promo Highlights: बिग बॉस शो के अपकमिंग एपिसोड में घरवालों के बीच घमासान होने वाला है। बिग बॉस के जारी नए प्रोमो में घरवालों एक बार फिर झगड़ते हुए देखा जा सकता है। पहले ही घर में कंटेस्टेंट के बीच गहमागहमी का माहौल बना हुआ है और अब एक नए टॉपिक को लेकर घरवाले आपस में भिड़ते नजर आएंगे। बिग बॉस हाउस के जारी इस प्रोमो में आइए जानें ऐसा क्या हुआ कि एक बार फिर घरवाले एक दूसरे के खिलाफ हो गए हैं। 

श्रीजी की बात पर मचा बवाल 
कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया है- स्टैंडर्डलेस (Standardless) शब्द का हुआ इस्तेमाल, जिसपे छिड़ गया घर में बवाल।’ इस प्रोमों में को देखकर यही लग रहा है कि श्रीजिता ने हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी के लिए स्टैंडर्डलेस और गंवार जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। श्रीजी के इस तरह के बर्ताव के लिए कई घरवाले गोरी के सपोर्ट में उतर आए हैं और श्रीजिता को उनके इस तरह पेश आने के लिए जमकर कोसते नजर आ रहे हैं।

पहली बार गोरी नागोरी का दिखा ऐसा रूप 
गवार और स्टैंर्ड्डलेस जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर श्रीजिता को घरवाले खूब लताड़ते नजर आ रहे हैं। श्रीजी के इस तरह के बर्ताव पर गोरी नागोरी का रिएक्शन देखने लायक है। पहली बार गोरी नागोरी बिग बॉस हाउस में दमदार रूप में नजर आ रही हैं। उन्हें श्रीजी पर जमकर बरसते हुए देखा जा सकता है। गोरी प्रोमो में कह रही हैं कि आखिर श्रीजी की ऐसे कैसे किसी को भी कुछ बोल सकती हैं। गोरी को सपोर्ट करते हुए प्रियंका भी ये कहती हैं कि, ‘अगर किसी को इंग्लिश आती है तो इसका मतलब नहीं कि बाकी गवार हैं।’
देखें प्रोमो:

फैंस ने श्रीजी का किया विरोध 
जारी प्रोमो वीडियो में बिग बॉस शो के फैंस भी श्रीजी का उनके इस तरह पेश आने को लेकर विरोध कर रहे हैं। फैंन लिख रहे हैं कि ऐसा पहली बार नहीं है, श्रीजी पहले भी मान्या के साथ लेवल और स्टैंड्र्ड का रोना रो चुकी हैं। एक फैन ने लिखा, श्रीजी का ये व्यवहार देखने के बाद अब वो मुझे बुरी लगने लग गई हैं। 

अब्दू भी घर का माहौल देखकर हैरान परेशान 
इस सीजन में अब तक ज्यादातर बिग बॉस हाउस में दो लोगों को आपस में भिड़ते हुए देखा गया है लेकिन अब शो में ग्रुप गेम नजर आने लगी है। अब घरवालों की लड़ाई ग्रुप वर्सेज ग्रुप में तबदील होती जा रही। श्रीजी के गलत बोलने से घर में मचे बवाल में घरवाले अपनी फेवरेट टीम के मेंबर्स को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। इस क्लिप में गोरी नागोरी को सुबुंल के साथ जोरदार बहस करते देखना दर्शकों के लिए शॉकिंग होने वाला है। जिस तरह से गोरी इस वर्बल फाइट में सुबुंल तौकीर को चिढ़ाती नजर आ रहीं हैं वे काफी फनी नजर आ रहा है। घर में चल रही इस फाइट को देखकर अब्दू रोजिक भी सीरियस मूड में नजर आ रहे हैं। अब्दू चुपचाप साइड में खड़े होकर इस झड़प को समझने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।