Bigg Boss 16: सलमान से अच्छे रिलेशन का साजिद खान को मिल रहा फायदा? हटाने के मूड में नहीं मेकर्स
फिल्ममेकर साजिद खान जब से बिग बॉस 16 में आए हैं तब से लगातार वह सुर्खियों में हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि साजिद को हटाया जाएगा लेकिन अब जानकारी है कि वह अभी नहीं जाने वाले हैं।

फिल्ममेकर साजिद खान जब से बिग बॉस 16 में आए हैं तब से लगातार वह सुर्खियों में हैं। शो में उनके हिस्सा लेने पर विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने शो से साजिद को हटाने की मांग की। जिसके बाद FWICE साजिद के सपोर्ट में आया और स्वाति मालिवाल की चिट्टी का भी जवाब दिया। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि साजिद को शो से हटाया जाएगा लेकिन अब लेटेस्ट जानकारी है कि वह अभी नहीं जाने वाले हैं।
मेकर्स साजिद को नहीं हटाना चाहते
फराह और साजिद से सलमान की काफी अच्छी बॉन्डिंग है। शुक्रवार की सुबह एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि कलर्स ने फिल्ममेकर को बाहर करने का फैसला किया है। जिसके बाद अब वेबसाइट Koimoi ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह महज अफवाह है कि साजिद शो से जा रहे हैं। इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
बाहर होने की खबरों में नहीं सच्चाई
सूत्र ने कहा, ‘ये सब महज अफवाह है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। साजिद खान के बिग बॉस 16 के घर से बाहर होने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। वह शो के लिए वहां हैं और इसके नियमों का पालन करते हुए ही बाहर निकलेंगे। ये सभी अफवाहें उनके खिलाफ बदला लेने के लिए फैलाई जा रही हैं।‘
यौन शोषण का लगा था आरोप
बता दें कि साजिद खान पर मीटू मूवमेंट के दौरान कई एक्ट्रेसेस ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। भारतीय फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन (इफ्टडा) ने 2018 में उन पर किसी फिल्म के निर्देशन पर बैन लगा दिया था। 2019 में यह फैसला हटा लिया गया। उन पर लगे आरोपों के खिलाफ अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।