फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन टीवीBIGG BOSS 16: निमृत के साथ 'बिग बॉस 16' के फिनाले में पहुंचे ये तीन कंटेस्टेंट्स, जानें कौन हुआ नॉमिनेटिड

BIGG BOSS 16: निमृत के साथ 'बिग बॉस 16' के फिनाले में पहुंचे ये तीन कंटेस्टेंट्स, जानें कौन हुआ नॉमिनेटिड

BIG BOSS 16: सलमान खान होस्टिड बिग बॉस 16 शो में इस वक्त कुल सात कंटेस्टेंट्स- शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, सुम्बुल तौकीर खान, प्रियंका चाहर चौधरी, निमृत कौर अहलूवालिया, अर्चना गौतम और शालीन भनोट हैं।

BIGG BOSS 16: निमृत के साथ 'बिग बॉस 16' के फिनाले में पहुंचे ये तीन कंटेस्टेंट्स, जानें कौन हुआ नॉमिनेटिड
Avinash Singh Palहिन्दुस्तान,मुंबईWed, 01 Feb 2023 08:01 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Bigg Boss 16: बिग बॉस का 16वां सीजन जैसे जैसे खत्म होने के करीब आ रहा है, वैसे वैसे शो में एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है। शो में इस वक्त कुल सात कंटेस्टेंट्स- शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, सुम्बुल तौकीर खान, प्रियंका चाहर चौधरी, निमृत कौर अहलूवालिया, अर्चना गौतम और शालीन भनोट हैं। इन में निमृत के साथ ही तीन और सदस्यों ने फिनाले वीक में अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं तीन कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो गए हैं।

किसको मिली जीत और कौन हुआ नॉमिनेट
दरअसल हाल ही में मंडली और नॉन मंडली को बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क दिया। इस टास्क में दोनों टीमों को 9 मिनट की गिनती करनी होती है। ऐसे में एक टीम में सुम्बुल, एमसी स्टैन और शिव होते हैं। वहीं, दूसरी टीम में शालीन, अर्चना और प्रियंका होते हैं। इस टास्क को शालीन, अर्चना और प्रियंका की टीम जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेती है, जबकि एमसी स्टैन, शिव और सुम्बुल नॉमिनेट  हो जाते हैं।

 

कौन जीतेगा शो?
गौरतलब है कि करीब दो हफ्ते में बिग बॉस 16 का विजेता सामने आ जाएगा। शो में इस बार भी काफी कुछ देखने को मिला। एक ओर जहां कंटेस्टेंट्स के बीच प्या हुआ तो तकरार भी हुई, यानी खूब नोंक-झोंक हुई। सलमान खान ने कभी सदस्यों को समझाया तो कभी सीधे सीधे फटकार लगाई। शो में कुछ कंटेस्टेंट्स काफी विवादित रही, वहीं अब्दू रोजिक को दर्शकों ने खूब प्यार भी दिया। दर्शक अपने अपने कंटेस्टेंट को खूब सपोर्ट कर रहे हैं और उसके ही जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।

 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।