सोते रहे हर्ष, वेडिंग एनिवर्सिरी पर भारती सिंह ने शेयर कर दिया फनी वीडियो, बोलीं- उठ जा आज तो...
3 दिसंबर को भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की वेडिंग एनिवर्सिरी है। वेडिंग एनिवर्सिरी के मौके पर भारती ने एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने बेटे को गोद में लिया हुआ है और हर्ष से डिमांड करती दिखती हैं।

इस खबर को सुनें
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया टीवी के पॉपुलर कपल हैं। दोनों साथ में कई शोज होस्ट करते हुए दिखते हैं। सेट पर उनके बीच की नोक-झोंक फैन्स को काफी पसंद आता है। अब भारती हैं तो वह कुछ भी करें मजाकिया अंदाज में ही होता है। 3 दिसंबर को भारती और हर्ष की वेडिंग एनिवर्सिरी है। 2017 में उन्होंने सात फेरे लिए थे। वेडिंग एनिवर्सिरी के मौके पर भारती ने एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने बेटे गोला को गोद में लिया हुआ है और हर्ष से डिमांड करती दिखती हैं कि इस खास मौके पर उन्हें उनकी डिमांड पूरी तो करनी ही चाहिए
भारती का फनी वीडियो
भारती बताती हैं कि हर्ष अभी भी सो रहा है। उन्होंने कहा, ‘हैप्पी एनिवर्सिरी हर्ष, गोले की तरफ से, गोले के मम्मी पापा को। हर्ष उठ जा... आज 3 दिसंबर है। आज के दिन हमारी शादी हुई थी। आज 5 साल हो गए हैं। आज पूरा दिन हमारे साथ बिताना, हमको घुमाने ले जा, शॉपिंग करवा, फुल दिन हमारे साथ बीता।‘ भारती ने आगे कहा, ‘मैं अपने ही घर से वीडियो बना रही हूं। हर्ष अंदर सोया है। शायद क्या पता वॉशरुम के लिए उठे और वो ये वीडियो देख ले और उसे प्यार आ जाए और कहे लेट्स गो गाइज, चलो चले चलते हैं कहीं। उठ जा हर्ष हैप्पी एनिवर्सिरी।‘
सेलिब्रिटीज के कमेंट्स
भारती के वीडियो पर कई सेलिब्रिटीज ने कमेंट कर वेडिंग एनिवर्सिरी की शुभकामनाएं दीं। गौहर खान, नकुल मेहता, अर्चना पूरन सिंह, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, नेहा कक्कड़, पूजा गौर और निशा रावल सहित अन्य ने उन्हें बधाइयां दीं।
शेयर की थी शादी की तस्वीर
इससे पहले भारती ने शादी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘हैप्पी एनिवर्सिरी हसबैंड हर्ष, लव यू। 3 दिसंबर मेरी जिंदगी का गोल्डन दिन।‘