फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvBharti Singh Says kya Ek kapil Sharma Kaafi nahi tha After the viral videos of Karan Johar Pooja Hegde Kapil Sharma Spotted

'दिमाग खराब हो रहा.. देश में एक कपिल शर्मा काफी नहीं?' भारती सिंह का वीडियो वायरल

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख सेलेब्स तक परेशान हैं। करण जौहर और पूजा हेगड़े के अलावा अब भारती सिंह का वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है।

'दिमाग खराब हो रहा.. देश में एक कपिल शर्मा काफी नहीं?' भारती सिंह का वीडियो वायरल
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईWed, 27 Sep 2023 08:53 AM
ऐप पर पढ़ें

कॉमेडियन कपिल शर्मा अक्सर खबरों में रहते हैं। कभी इसकी वजह प्रोफेशनल होती है तो कभी पर्सनल, हालांकि इस बीच कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर  एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार वजह कुछ अलग ही है। दरअसल देश के अलग अलग हिस्सों में कपिल शर्मा नजर आरहे हैं, जिससे हर कोई हैरान है। ऐसे में भारती सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर रिएक्ट कर रही हैं।

क्या है भारती सिंह का वीडियो
वीडियो में भारती सिंह कहती है, 'यार ये क्या चल रहा है इंटरनेट पे? दिमाग खराब हो रहा है मेरा.. ये इतने सारे कपिल भाई जैसे दिखने वाले लोग कहां से आ गए? हमारे देश में क्या एक कपिल शर्मा काफी नहीं था? ये क्या हो रहा है यार... इतने सारे कपिल शर्मा। मेरा बच्चा सुबह से.. गोला परेशान घूम रहा है कि किसको मामू बोलूं, किसको फोटो बोलूं। कपिल भाई क्या कर रहे हो आप?'
 

करण जौहर और पूजा हेगड़े का भी वीडियो आया सामने...
बता दें कि सिर्फ भारती सिंह ही नहीं बल्कि इससे पहले करण जौहर का भी वीडियो सामने आ चुका है, जिस में वो भी इस बात पर हैरानी जाहिर कर रहे हैं कि कैसे एक ही वक्त में अलग अलग जगह पर कपिल शर्मा मौजूद है। इसके अलावा पूजा हेगड़े ने तो कपिल शर्मा के साथ ही एक वीडियो बना दिया था, जिसमें वो उनसे पूछ रही हैं लेकिन कपिल कहते हैं कि वो ही ओरिजनल हैं। बाकी उन्हें पता नहीं। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें