चारु-राजीव से पहले इन स्टार्स का बुरी तरह टूटा रिश्ता, एक जोड़ी के बीच तो हो गई थी मारपीट
चारु असोपा और राजीव सेन की शादी में काफी समय से दिक्कतें आ रही हैं। लेकिन अब ये बात तलाक तक पहुंच गई है। दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने को एक मौका भी दिया, लेकिन अब ये किसी काम नहीं आया।
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन इन दिनों अपने तलाक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। बता दें कि चारु ने राजीव सेन यानी कि सुष्मिता सेन के भाई से साल 2019 में शादी की थी। शादी के बाद पहले दोनों अपनी रोमांटिक फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर सुर्खियों में रहते थे और फिर साल भर बाद दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगी। हालांकि फिर चारु प्रेग्नेंट हो गईं तो ये अनब की खबरें कम हो गईं। लेकिन फिर चारु और राजीव जब पैरेंट्स बन गए तो अनबन और बढ़ने लगी। इतना ही नहीं दोनों तलाक तक पहुंच गए थे, लेकिन फिर गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने का सोचा। हालांकि ये मौका दोनों को भाया नहीं और अब दोनों ने फाइनली अलग होने का फैसला लिया है। अब आपको बताते हैं उन सेलेब्स के बारे में जिनका रिश्ता बुरी तरह टूटा।
शालीन भनोट और दलजीत कौर
दलजीत कौर और शालीन भनोट काफी लंबे समय के रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद दोनों का बेटा भी हुआ। लेकिन इनकी शादी चली नहीं। दोनों का रिश्ता टूट गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दलजीत ने शालीन के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया था।
राहुल महाजन और डिम्पी गांगुली
राहुल महाजन ने रिएलिटी शो राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे में डिम्पी गांगुली से शादी की थी। शादी के बाद दोनों साथ में रहे और फिर दोनों के बीच दिक्कतें आने लगीं। डिम्पी ने राहुल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की थी।
करण मेहरा और निशा रावल
करण मेहरा और निशा रावल टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक थे। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते थे। लेकिन फिर एक दिन निशा, पुलिस स्टेशन में करण के खिलाफ शिकायत करने पहुंच गईं। इतना ही नहीं निशा ने उस वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी और उस दौरान निशा के सिर पर चोट लगी थी और उन्होंने दावा किया था कि ये चोट करण ने उन्हें दी है।
अनुषा और करण कुंद्रा
करण कुंद्रा और अनुषा काफी लंबे रिलेशनशिप में थे। इतना ही नहीं दोनों लिव इन में भी रहते थे, लेकिन फिर उनकी राहें अलग हो गईं। अनुषा ने करण को ब्रेकअप की वजह बताई थी। वहीं करण का कहना था कि अनुषा ने उनके साथ गलत किया। दोनों ने एक-दूसरे को ब्रेकअप की वजह बताई।
रश्मि देसाई-नंदिश संधु
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने नंदिश संधु से शादी की थी। पहले तो दोनों की शादी में सब सही था, लेकिन फिर दोनों का तलाक हो गया। हालांकि दोनों का तलाक काफी सुर्खियों में रहा था क्योंकि रश्मि ने कहा था कि उनकी शादी काफी खराब थी। वह एक एब्यूसिव मैरिज में थीं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।