Ram Kapoor's Ferrari: पोर्श कार के बाद राम कपूर ने खरीदी फरारी, इस सुपर लग्जरी कार की कीमत कर देगी हैरान
राम कपूर (Ram kapoor) ने लग्जरी गाड़ियों में शुमार फरारी खरीदी है, वहीं बता दें कि वो पहले से ही एक सुपर लग्जरी कार पोर्श के भी मालिक हैं। सोशल मीडिया पर राम कपूर के कार संग फोटोज वायरल हो रहे हैं।

अभिनेता राम कपूर (Ram Kapoor) ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। राम कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहते हैं। इस बीच राम कपूर ने अपना एक ड्रीम पूरा कर लिया है। राम कपूर ने बेहद लग्जरी गाड़ियों में शुमार फरारी खरीदी है, वहीं बता दें कि वो पहले से ही एक सुपर लग्जरी कार पोर्श के भी मालिक हैं। सोशल मीडिया पर राम कपूर के कार संग फोटोज वायरल हो रहे हैं।
राम ने कौनसा मॉडल खरीदा
बता दें कि फरारी के टॉप थ्री मॉडल हैं जिनकी कीमत 3.50 करोड़ से लेकर 7.50 करोड़ के बीच है और इन में से राम कपूर ने फेरारी पोर्टोफिनो खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राम कपूर की फरारी की कीमत करीब 3.50 करोड़ रुपये है। इंस्टाग्राम पर विरल भियानी ने राम कपूर का एक फोटो शेयर किया है, जिस में वो अपनी चमचमाती लाल फरारी के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं साथ में उनकी पत्नी भी मौजूद है।
बॉलीवुड और ओटीटी में भी किया काम
याद दिला दें कि ऐसा नहीं है कि राम कपूर के कार कलेक्शन में ये पहली ऐसी गाड़ी है जो सुपर लग्जरी और महंगी है। इससे पहले बीते साल राम कपूर ने पोर्श करेरा एस खरीदी थी, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। गौरतलब है कि राम कपूर ने वैसे तो कई टीवी शोज में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है, लेकिन 'बड़े अच्छे लगते हैं' के बिना उनकी लिस्ट अधूरी है। राम कपूर टीवी की दुनिया के अलावा बॉलीवुड और वेब सीरीज में भी नजर आई हैं।