फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvBade Achhe Lagte Hain Actress Disha Parmar Gave Birth To Baby Girl Rahul Vaidya Shared Post on Social Media

दिशा परमार बनी मां, खुशी से झूम उठे राहुल वैद्य, सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का लगा तांता

Disha Parma and Rahul Vaidya Became Parents: दिशा परमार और राहुल वैद्य मम्मी-पापा बन गए हैं। दिशा परमार की डिलीवरी हो गई है। ऐसे में राहुल ने बच्चे और मां दोनों की तबीयत का अपडेट जारी किया है।

दिशा परमार बनी मां, खुशी से झूम उठे राहुल वैद्य, सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का लगा तांता
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 20 Sep 2023 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य के घर नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है। दिशा परमार ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। जी हां, राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुद इस बात की जानकारी दी है। राहुल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे घर लक्ष्मी आई है। मम्मी और बेबी, दोनों की ठीक हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। प्लीज हमारे बच्चे को अपना आर्शीवाद दीजिए।'

सेलेब्स ने दी बधाई
सोशल मीडिया पर बधाई देने वाले सितारों का तांता लग गया है। राहुल वैद्य की पोस्ट के नीचे सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। दिशा परमार के को-एक्टर नकुल मेहता ने लिखा, 'अय्यय'। शेफाली बग्गा ने लिखा, 'बहुत बहुत बधाई! गणेश जी के साथ तुम्हारे घर लक्ष्मी भी आ गई है।' विकास मानकतला ने लिखा, 'आपको और दिशा को ढेर सारी बधाइयां..'। वहीं एली गोनी ने कमेंट में दिल वाले इमोजी बनाए हैं।

दिशा-राहुल की लव स्टोरी
दिशा और राहुल की प्रेम कहानी की शुरुआत एक सोशल मीडिया कमेंट से हुई थी। दिशा, राहुल का म्यूजिक वीडियो देखकर इंप्रेस हो गई थीं। दिशा ने राहुल  के पोस्ट पर कमेंट किया और राहुल को दिशा का कमेंट काफी पसंद आया। फिर दोनों ने म्यूजिक एल्बम में काम किया। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं और फिर राहुल ने साल 2020 में 'बिग बॉस 14' के शो के दौरान उन्हें प्रपोज किया। बस फिर क्या था दिशा ने 'हां' कह दिया और साल 2021 में दोनों की शादी हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें