BALH 3: 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' से फिर जीता नकुल और दिशा ने फैन्स का दिल, जानें कैसे हुई राम- प्रिया की पहली मुलाकात?
Sony Tv Bade Achhe Lagte Hain 3: नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और दिशा परमार (Disha Parmar), बड़े अच्छे लगते हैं 3 से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। जानें शुरुआती दो एपिसोड्स में क्या हुआ?
Bade Achhe Lagte Hain 3 Recap: 25 मई से सोनी टीवी पर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और दिशा परमार (Disha Parmar) स्टारर बड़े अच्छे लगते हैं 3 की शुरुआत हो गई है। एक बार फिर से फैन्स इन दोनों के शो को खूब सपोर्ट कर रहे हैं और नुकल के स्वैग और दिशा की क्यूटनेस पर प्यार लुटा रहे हैं। शो के अभी तक दो एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं और अगर आपे इसे नहीं देख पाए तो हम आपको बताते हैं कि अभी तक दोनों एपिसोड्स में क्या दिखाया गया है।
क्या हैं दिशा और नकुल के किरदार
शो में क्या कुछ अभी तक देखने को मिला है, उससे पहले आपको इसके मुख्य किरदार बताते हैं। शो में नकुल मेहता एक बार फिर से राम के किरदार में हैं, जो एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन है। वहीं दूसरी ओर प्रिया के किरदार में दिशा परमार हैं, जो डेनटिस्ट हैं। प्रिया एक मिडिल क्लास लड़की है और उसके बॉयफ्रेंड का नाम युवराज है। युवराज, राम की कंपनी में काम करता है और बढ़िया एम्पलाई है।
अलीना के साथ युवराज का डांस
न्यू ईयर के जश्न की रात प्रिया और युवराज मिलने का प्लान करते हैं, लेकिन युवराज को उसके बॉस राम की पार्टी में जाना होता है। जहां पर उसकी एक सीनियर कलीग अलीना उसके लिए प्यार का इजहार सा करती है और साथ में डांस करने को कहती है। वहीं दूसरी ओर प्रिया की छोटी बहन, उस पार्टी में पहुंचती है और देख लेती है कि कैसे युवराज, अलीना के साथ डांस कर रहा है और वो प्रिया को फोन कर देती है। ऐसे में प्रिया और युवराज का मिलने का प्लान कैंसिल हो जाता है और प्रिया वापस, अपने डेंटल क्लीनिक आ जाती हैं।
डेंटल पर पहुंचेगा राम
इसके बाद राम को उसकी मां के साथ बातचीत करते दिखाया जाता है और फिर पता लगता है कि उनके दांत में बहुत दर्द है। अब चूंकि साल की आखिरी रात होती है तो ऐसे में अधिकर डेंटल क्लीनिक बंद रहते हैं लेकिन प्रिया का क्लीनिक खुला मिलता है तो राम, मां को लेकर वहां पहुंच जाता है। प्रिया और राम की ऐसे पहली मुकालात होती है और राम की मां की भी प्रिया संग खूब बातचीत होती है। इस दौरान राम, प्रिया का बनाया केक खाता है। अब आगे इनकी कैमिस्ट्री कैसा मोड़ लेगी ये आपको आने वाले वक्त में पता लगेगा।