BALH 3: रोती हुई प्रिया को 'आई लव यू' बोलेगा राम कपूर, लेकिन कहानी में होगा ये बड़ा ट्विस्ट
Bade Achhe Lagte Hain 3 Upcoming: राम कपूर और प्रिया की मुलाकात तो पहले ही हो गई है। लेकिन अब धीरे धीरे उनके तार जुड़ रहे हैं। चाहें शालिनी का प्रिया को पसंद करना हो या फिर युवराज और राम का कनेक्शन।

Bade Achhe Lagte Hain 3 Spoiler Alert: नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और दिशा परमार (Disha Parmar) स्टारर टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' (Bade Achhe Lagte Hain 3) में काफी जल्दी ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। शो में अभी तक धीरे धीरे सारे रिश्ते और किरदारों पर से पर्दा उठ चुका है। शो में दिखा चुके हैं कि प्रिया और राम की जिंदगी अलग है और कैसे दोनों के पास लाइफ पार्टनर है, लेकिन फिर भी कुछ अधूरा सा है। आज के एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलेगा ये हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।
प्रिया को अनजाने में 'आई लव यू' कहेगा राम
कल के एपिसोड में एक बार फिर से राम और प्रिया करीब आते दिखेंगे। एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बाथरूम में प्रिया है और वो रो रही है। लेकिन राम को कंफ्यूजन हो जाता है और उसे लगता है कि बाथरूम में कृति रो रही है। ऐसे में बाथरूम के बाहर से राम करेगा- 'प्लीज रोओ मत जान। आंसू तुम्हारे गिर रहे हैं, लेकिन दर्द मुझे हो रहा है, आई लव यू जान। तुम ऐसा सोच भी कैसे सकती हो कि मैं तुमसे प्यार नहीं करता। मैं दूल्हा बनूंगा और सिर्फ तुम्हारे लिए।'
'बड़े अच्छे..' में राम कपूर की मां को कृति की कार से लगी टक्कर, प्रिया को लेकर युवराज के बदलने लगे इरादे
प्रिया की दोस्त का ब्रेकअप
'बड़े अच्छे लगते हैं 3' के लेटेस्ट एपिसोड में आपको देखने को मिला कि प्रिया की दोस्त नेहा का ब्रेकअप हो गया है। अखिल ने नेहा को पैसों वाली लड़की के लिए छोड़ दिया। यही बात अखिल, युवराज को भी समझाता है और उसके भी दिमाग में ये बात आती है। वहीं दूसरी ओर राम अपनी गर्लफ्रेंड कृति को मां शालिनी से मिलवाना चाहता है, हालांकि इससे पहले ही कृति की कार से शालिनी को टक्कर लग जाती है और दोनों के बीच काफी बहस होती है।