Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbade achhe lagte hain 2 fame nakuul mehta writes heartfelt note he wished he could express his gratitude

नितेश पांडे के नाम नकुल मेहता का दर्दभरा पोस्ट, लिखा- काश आपको बता पाता कि...

नितेश पांडे और नकुल मेहता ने प्यार का दर्द है सीरियल में साथ काम किया था। नितेश के निधन के बाद नकुल ने उनके लिए लंबा पोस्ट लिखा जिसमें बताया कि उनसे कितना कुछ सीखा और आगे भी इसे पर्दे पर उतारते रहेंगे

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईThu, 25 May 2023 12:11 PM
share Share

एक्टर नितेश पांडे के निधन से उनके फैन्स, फैमिली और इंडस्ट्री के साथी सदमे में हैं। अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के बाद बड़े अच्छे लगते हैं फेम नकुल मेहता नितेश को खोने का गम लोगों से साझा किया है। नकुल ने नितेश के नाम इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा है। दोनों प्यार का दर्द है सीरियल में साथ काम कर चुके हैं। यह नकुल का पहला टीवी शो था। उन्होंने बताया कि नितेश से कितना कुछ सीखा। साथ ही अपनी अधूरी इच्छा भी बताई जो वह नितेश को बताना चाहते थे और दिल में ही रह गई।

जब साथ किया पहला सीरियल
नकुल ने लिखा है कि 2012 में प्यार का दर्द है उनका पहला टीवी शो था और उस दिन से ही नितेश ने उन्हें अपनी छत्रछाया में ले लिया। उन्होंने मनाली में शूटिंग की थी। वह लिखते हैं, आप इस बात का ध्यान रखते थे कि मैं हर शाम आपके साथ डिनर करूं और थोड़ी ओल्ड मॉन्क भी लूं ताकि गर्माहट और खुशी बनी रहे। सेट पर अगले तीन सालों ने उन सब चीजों की नींव रखी जो मैंने आपसे सीखा। नकुल ने जिक्र किया कि कैसे उन्हें सहज एक्टिंग करता देख, खाने और ड्रिंक्स को एंजॉय करता देख, गली के कुत्तों की फिक्र करता देख और ऐसी ही उनकी कई खूबियों से वह सीखते चले गए। 

आपसे बहुत कुछ चुराया
नकुल आगे लिखते हैं, मेरे दोस्त आप एक वाइब थे, एक एनर्जी और एक टैलेंट जिसके जैसा हमारे बिजनस में हो नहीं सकता। जितना मैं आपको जानता हूं मुझे पता है कि आप चाहेंगे कि हम आपको सेलिब्रेट करें। काश मैं आपको बता पाता कि सीक्रेटली मैंने आपसे बहुत कुछ चुराया है। पर्दे पर मुझमें बहुत कुछ हिस्सा वो है जो आपकी तरह सहजता से खुशी और उदासी को प्ले करना चाहता है। शुक्रिया निट्स। आपको प्यार और याद करते रहेंगे लेकिन यकीन दिलाता हूं कि आपका बहुत बड़ा और खूबसूरत हिस्सा मैं उधार लेकर अपने परफॉर्मेंस में उतारता रहूंगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें