फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन टीवीAnupamaa: न वनराज न अनुज, इस शख्स के पास जाएगी अनुपमा, प्रोमो में मिला बड़ा हिंट

Anupamaa: न वनराज न अनुज, इस शख्स के पास जाएगी अनुपमा, प्रोमो में मिला बड़ा हिंट

Anupamaa Promo: अनुज के जाने के बाद अनुपमा टूट जरूर जाती है लेकिन, वनराज की चाल को समझ जाती है। वह न अनुज के पास जाती है और न ही वनराज के पास। इस मुश्किल सफर में उसका कोई अपना उसका साथ देने आता है।

Anupamaa: न वनराज न अनुज, इस शख्स के पास जाएगी अनुपमा, प्रोमो में मिला बड़ा हिंट
Vartika Tolaniलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 27 Mar 2023 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुज, अनुपमा और कपाड़िया हाउस को छोड़कर चला जाता है। अनुज के चले जाने की वजह से अनुपमा टूट जाती है। वह अनुज के बिना न ही कपाड़िया हाउस में रहना चाहती है और न ही शाह हाउस जाना चाहती है। ऐसे में वह कहां जाएगी? किसी के कंधों पर अपना सिर रखकर रोएगी? इन सभी सवालों के जवाब सीरियल के नए प्रोमो में मिले हैं। 

किसके पास जाएगी अनुपमा?
प्राेमो में दिखाया जाता है कि अनुपमा, मंदिर से घर आ जाती है। लेकिन, छोटी अनु और अनुज के बिना कपाड़िया हाउस उसे खाए जा रहा है। इसलिए वह अपना सामान पैक करके कपाड़िया हाउस से चली जाती है। हालांकि, वनराज की वजह से वह अपने बापूजी के घर नहीं जाती है। वह सड़क पर चलते-चलते सोचती है कि वह किसके पास जाए? इतने में अनुपमा के कंधों पर एक शख्स अपना हाथ रखता है। अनुपमा उस शख्स को देखकर खुश हो जाती है। 

अनुपमा को मिलेगा इसका साथ
सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि शो में नए शख्स की एंट्री होने वाली है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये हाथ किसी और का नहीं बल्कि अनुपमा की मां का है। फिल्मीबीट के मुताबिक, अनुपमा की मां एक बार फिर शो में नजर आने वाली हैं। अनुपमा की जिंदगी में आ रहे उतार-चढ़ाव में उसका साथ देने वह एक बार फिर शो में एंट्री लेने वाली हैं। 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।