फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa Upcoming Twist Spoiler Guru Maa Malati Devi Will Recgonize Her Own Child Entertainment News India

Anupamaa Twist: अनुपमा को मिलेगी मालती देवी के बच्चे की तस्वीर, गुरु मां खुद बताएंगी अपने कई राज

अनुज कपाड़िया और गुरु मां मालती देवी का रिश्ता दिखाने की कोशिश मेकर्स पहले भी कई बार कर चुके हैं, इस बात को दर्शकों ने भी नोट किया कि अनुज कपाड़िया और गुरु मां मालती देवी की कई आदतें मिलती जुलती हैं।

Anupamaa Twist: अनुपमा को मिलेगी मालती देवी के बच्चे की तस्वीर, गुरु मां खुद बताएंगी अपने कई राज
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 07:57 AM
ऐप पर पढ़ें

Anupamaa Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनुज कपाड़िया और गुरु मां मालती देवी से जुड़ा एक शॉकिंग सच सामने आने वाला है। यूं तो मेकर्स इस ट्विस्ट की तैयारी काफी वक्त से कर रहे हैं, लेकिन अब क्योंकि पाखी-अधिक और काव्या वाला मामला शांत हो चुका है, तो ऐसे में मेकर्स के पास अनुज कपाड़िया और गुरु मां मालती देवी के अतीत को खंगालने का पूरा-पूरा  मौका है। तो चलिए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड के ट्विस्ट।

जुड़कर अनुज की तरफ बढ़ती जा रही है हर कड़ी
शो के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा मदद करने की कोशिश में गुरु मां मालती देवी की पुरानी चीजें खंगालेगी। इस सामान में उसे कुछ कागज मिलेंगे और साथ ही मिलेगी गुरु मां के बच्चे की तस्वीर। अनुपमा अब यह समझ चुकी है कि गुरु मां का वाकई कोई बेटा था और बर्थ सर्टिफिकेट के हिसाब से उसकी उम्र अभी अनुज के बराबर ही होगी। लेकिन क्या वह बेटा अनुज कपाड़िया ही है? इस सवाल का जवाब हमें जल्द ही सीरियल में मिल जाएगा।

अपने बच्चे की तस्वीर पहचान जाएंगी मालती देवी
नए प्रोमो वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि अनुज कपाड़िया को मालती देवी की फाइल में कुछ मिलेगा। उधर अनुपमा गुरु मां को उनके बच्चे की तस्वीर दिखाएगी। गुरु मां मालती देवी जिन्हें बमुश्किल ही कुछ याद आ रहा है, वह अपने बच्चे को फौरन पहचान जाएंगी। इसके बाद अनुपमा उन्हें घुंघरू दिखाएगी जिनके साथ मालती देवी का बहुत गहरा रिश्ता रहा है। मालती देवी इन घुंघरुओं को भी झट से पहचान लेंगी।

पहले भी दिखाया गया है अनुज का गुरु मां से रिश्ता
बता दें कि अनुज कपाड़िया और गुरु मां मालती देवी का रिश्ता दिखाने की कोशिश मेकर्स पहले भी कई बार कर चुके हैं, इस बात को दर्शकों ने भी नोट किया कि अनुज कपाड़िया और गुरु मां मालती देवी की कई आदतें मिलती जुलती हैं। इतना ही नहीं, जब भी मालती देवी पर मुसीबत आने वाली होती है तो अनुज हमेशा उन्हें संभाल लेता है और गुरु मां की मौजूदगी में वह अजीब सा महसूस करने लगता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें