फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa Upcoming Twist Spoiler Alert Dimple and Leela Baa Furious Fight Entertainment News India

Anupamaa Spoiler: नई बहू से दुश्मनी निकालेगी लीला बा, गुरु मां की तलाश में सड़कों पर निकलेगी अनुपमा

Anupamaa: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में एक ऐसा ट्विस्ट आने वाला है जो दर्शकों को गुरु मां मालती देवी के अतीत में झांकने का फिर एक बार मौका देगा। उधर शाह निवास में भी महाभारत चल रही है।

Anupamaa Spoiler: नई बहू से दुश्मनी निकालेगी लीला बा, गुरु मां की तलाश में सड़कों पर निकलेगी अनुपमा
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 29 Aug 2023 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि लीला अपनी बहू डिंपल के बिलकुल खिलाफ हो जाएगी। क्योंकि उससे अनजाने में हुई एक गलती के चलते डिंपल की जान पर बन आई, इसलिए लीला बा फिर एक बार पुराने वाले अंदाज में नजर आएगी। वह अपनी बहू को सख्त हिदायद देगी कि वह काव्या और उसके बच्चे से दूर रहे। हालांकि यहां पर अनुपमा उसका सपोर्ट करती दिखाई पड़ेगी।

जानिए 29 अगस्त के एपिसोड का अपडेट
टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहने वाले धारावाहिक अनुपमा के 29 अगस्त के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज शाह अपनी एक्स वाइफ को अपने दिल का दर्द बताएगा। वह उसे बताएगा कि वह ना चाहकर भी काव्या और उसके होने वाले बच्चे की फिक्र करने लगता है। अनुपमा भी उसे इसकी वजह समझाने की कोशिश करेगी। इसी बीच दोनों को अहसास होगा कि वहीं पास खड़े अनुज कपाड़िया ने उनकी सारी बातें सुन ली हैं।

गुरु मां की तलाश में निकलेगी अनुपमा
हॉस्पिटल से लौटते वक्त अनुपमा की गाड़ी के बोनट पर एक बूढ़ी औरत गिर पड़ेगी। देखने पर पता चलेगा कि यह और कोई नहीं बल्कि गुरु मां मालती देवी हैं। अनुपमा को लगातार गुरु मां की फिक्र होने लगेगी, और वह नकुल को फोन करके उनके बारे में पूछने की कोशिश करेगी। हालांकि नकुल फोन नहीं उठाएगी। इधर शाह परिवार में लीला और डिंपल ने तमाशा खड़ा कर रखा है। बापूजी दोनों को शांत कराने की कोशिश करेंगे, लेकिन कोई उनकी एक नहीं सुनेगा।

लीला निकालेगी नई बहू डिंपल से दुश्मनी
शो के अपकिंग एपिसोड के स्पॉयलर वीडियो में दिखाया गया है कि नकुल का फोन नहीं मिलने पर अनुपमा खुद सड़कों पर गुरु मां मालती देवी की तलाश में निकल पड़ेगी। उधर शाह निवास में लीला तांडव मचा देगी। वह डिंपल को चेतावनी देगी कि काव्या और उसके बच्चे पर उसका साया भी नहीं पड़ना चाहिए। अनुपमा लीला को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन क्या वह अपनी जिद्दी और अड़ियल सास को समझा पाएगी? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े