फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa Upcoming Twist Spoiler Alert Anuj Kapadia Ditched by Wife Again Birthday Party Spoiled Entertainment News India

Anupamaa Spoiler: अनुपमा-अनुज के रिश्ते में आएगी दरार! फिर कर डाली वही पुरानी बेवकूफी

Anupamaa Upcoming Twist: अनुज कपाड़िया इस बात से पूरी तरह अनजान है कि गुरु मां ही उसकी असली मां हैं। वह तो बस दुआ कर रहा है कि वो जल्दी से ठीक होकर उसके घर से चली जाएं। लेकिन क्या ऐसा होगा?

Anupamaa Spoiler: अनुपमा-अनुज के रिश्ते में आएगी दरार! फिर कर डाली वही पुरानी बेवकूफी
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 07:15 AM
ऐप पर पढ़ें

टीवी सीरियल अनुपमा के नए प्रोमो वीडियो में साफतौर पर यह हिंट दिया गया है कि अनुज कपाड़िया और अनुपमा के रिश्तों में फिर एक बार दरार आने वाली है। अनुपमा ने अपनी आदत के मुताबिक फिर एक बार वही बेवकूफी कर दी है जो वह कई बार कर चुकी है। अपने पति के जन्मदिन की पार्टी में अनुपमा बजाए घर पर रहने के अनाथ आश्रम के लिए रवाना हो गई है। दरअसल वह गुरु मां मालती देवी का अतीत और उसके बच्चे का सच जानने की कोशिश कर रही है।

फिर अपने पति अनुज को धोखा देगी अनुपमा
अनुपमा पहले भी किसी खास मौके पर अचानक गायब हो जाने या लेट पहुंचने जैसी चीजें करती रही है। वह एक ही वक्त पर कई जरूरी काम संभालने की कोशिश में ऐसा करती है। अब प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुज कपाड़िया पार्टी में अपनी पत्नी का इंतजार कर रहा है, लेकिन वह तो अनाथ आश्रम में गुरु मां मालती देवी के बच्चे का सच जानने की कोशिश में लगी हुई है।

बिलकुल विपरीत छोरों पर खड़े हैं अनुज-अनु
अनुपमा को स्पॉयलर वीडियो में ईश्वर से यह प्रार्थना करते दिखाया गया है कि वह कुछ भी करके गुरु मां को उनके बच्चे से मिलवा दें। अनुपमा यह मानती है कि अगर गुरु मां अपने बच्चे से मिल पाईं तो 90 प्रतिशत चीजें अपने आप ही ठीक हो जाएंगी। वही अनुज कपाड़िया इस बात से पूरी तरह अनजान है कि गुरु मां ही उसकी असली मां हैं। वह क्योंकि मालती देवी के आसपास होने से अजीब महसूस करता है, इसलिए दुआ कर रहा है कि वह जल्दी ठीक हों और अपने घर वापस जाएं।

क्या अनुज और गुरु मां को सच बताएगी अनु?
अनुपमा सीरियल के 19 सितंबर के एपिसोड में 20 सितंबर के एपिसोड का स्पॉयलर दिया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि अनुज कपाड़िया काफी वक्त तक पार्टी में अपनी पत्नी का इंतजार करता रहेगा। वह यह सोच रहा होगा कि अनुपमा जब आ जाए तभी केक कटिंग हो। हालांकि अनुपमा बहुत शॉक्ड सी आश्रम से निकली है। तो क्या उसे अनुज कपाड़िया का सच पता चल गया है? अगर हां, तो क्या वह अनुज कपाड़िया और गुरु मां को यह सज बताएंगी कि उनके बीच मां-बेटे का रिश्ता है।