फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa Upcoming Twist Spoiler Alert Adhik to Get Cought but Pakhi Will Defend Her Husband Entertainment News India

Anupamaa Spoiler: अनुपमा पकड़ेगी अपने दामाद की चालाकी, रोमिल पर भी उठेंगी उंगलियां, लेकिन...

Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में कई दिलचस्प ट्विस्ट आने वाले हैं। गुरु मां मालती देवी के गुम होने से लेकर अधिक के पाखी को धोखा देने तक कई राज खुलने वाले हैं।

Anupamaa Spoiler: अनुपमा पकड़ेगी अपने दामाद की चालाकी, रोमिल पर भी उठेंगी उंगलियां, लेकिन...
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 03 Sep 2023 07:55 AM
ऐप पर पढ़ें

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी फिर एक बार अपनी मां के ही खिलाफ होती नजर आएगी। पाखी का पति अधिक बड़ी चालाकी से उसे बहका रहा है और यह ढोंग कर रहा है कि वह अब पूरी तरह बदल चुका है। हालांकि अनुज और अनुपमा इस बात से अच्छा तरह वाकिफ हैं कि अधिक जो अभी कर रहा है वो ढोंग के अलावा कुछ भी नहीं है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपने दामाद की चालाकी पकड़ लेगी।

अनुपमा पकड़ेगी दामाद की चालाकी
सीरियल के स्पॉयलर में पिछले कुछ वक्त से यह दिखाया जा रहा है कि अनुपमा जाकर सीधे अधिक को लताड़ना शुरू कर देगी। वह अधिक से कहेगी, "तेरी ये बदतमीजियां, ये चालाकियां बेटी की नजर से छिप सकती हैं, मां की नजर से नहीं।" इससे पहले कि अनुपमा आगे कुछ कहती, पाखी दोनों के बीच आ जाएगी और कहेगी बहुत हुआ मम्मी, अब ज्यादा हो रहा है। पाखी उल्टा अपनी मां से ही भिड़ने लगेगी और अधिक किसी शातिर मुजरिम की तरह पीछे खड़ा मुस्कुराता रहेगा।

क्या अधिक की चाल में फंसेगा रोमिल?
फैन पेजों पर वायरल हो रही थ्योरीज की मानें तो अनुपमा के अधिक को लताड़ने की वजह कुछ और नहीं बल्कि उसकी वो चालाकियां है जिनके जरिए वो स्वीटी को मैन्युपुलेट कर रहा है। अब देखना यह होगा कि आखिर अनुपमा ने अधिक को ऐसा क्या करते हुए पकड़ा है। क्योंकि 3 सितंबर के एपिसोड में यह दिखाया गया है कि अधिक बड़ी चालाकी से रोमिल को भी फंसाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन क्या रोमिल उसकी चाल में फंसेगा? यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

शो में क्या चल रही है अभी कहानी
बता दें कि अनुपमा सीरियल में अभी कहानी घरेलू हिंसा और अनाथ-नाजायज बच्चों को दुनिया में मिलने वाले अधिकार के मुद्दे पर घूम रही है। एक तरफ जहां छोटी अनु घर में एक अनाथ संतान के तौर पर पहले ही कपाड़िया हाउस में मौजूद है, वहीं दूसरी तरफ अब रोमिल भी घर में आ चुका है जो कि अंकुश का नाजायज बेटा है। वहीं उधर काव्या भी अनिरुद्ध के बच्चे की मां बन चुकी है जिसे अब शाह निवास में कोई भी स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े