फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन टीवीAnupamaa Twist: माया का प्लान फेल करेगी छोटी अनु, अनुपमा से माफी मांगता फिरेगा अनुज

Anupamaa Twist: माया का प्लान फेल करेगी छोटी अनु, अनुपमा से माफी मांगता फिरेगा अनुज

Anupamaa Upcoming Twist: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आने वाले एपिसोड्स में छोटी अनु, माया का प्लान फेल कर देगी। उसकी वजह से एक बार फिर अनुज और अनुपमा साथ दिखाई देंगे।

Anupamaa Twist: माया का प्लान फेल करेगी छोटी अनु, अनुपमा से माफी मांगता फिरेगा अनुज
Vartika Tolaniलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 29 Mar 2023 10:58 PM
ऐप पर पढ़ें

टीवी सीरियल 'अनुपमा' में दिखाया गया कि अनुज अपनी बेटी से मिलने के लिए मुंबई चला जाता है। वह छोटी अनु को देखकर खुश हो जाता है और चैन की नींद सोता है। दूसरी तरफ, अनुपमा टूट जाती है। वह अपने गम को भुलाने के लिए तांडव करती है। लेकिन, उसके मन में एक अलग सी बेचैनी होने लगती है। उसे अनुज की चिंता होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि छोटी अनु, अनुज काे सच बताती है। वह माया का प्लान फेल कर देती है। इतना ही नहीं, वह अनुज को इस बात का एहसास दिलाती है कि अनुपमा गलत नहीं है। Anupamaa साइन करने से पहले रुपाली गांगुली ने प्रोड्यूसर के सामने रखी थी ये शर्त

माया बनाएगी नई योजना
आज टेलीकास्ट हुए एपिसोड में दिखाया गया कि माया को इस बात की जानकारी मिलती है कि छोटी अनु की वजह से अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां आ गई हैं। ये बात जानने के बाद माया खुश हो जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि माया, अनुज को हमेशा-हमेशा के लिए अपना बनाने की योजना बनाएगी। वह अनुज और छोटी अनु को अपने पास रखने की हर संभव कोशिश करेगी। Anupama 29 March: माया के घर जाकर खुश है अनुज, छोटी के इस सवाल पर हुई बोलती बंद

छोटी अनु बताएगी सच
वहीं छोटी अनु, अनुज को सच बता देगी। वह कहगी, 'माया ने मुझे बताया कि मेरी वजह से आपके और मम्मी के बीच लड़ाई होती है। इसलिए मैं आप सबको छोड़कर माया के साथ यहां चली आई।' इतना ही नहीं, छोटी अनु ये भी बताएगी कि उसने ही अनुपमा से अनुरोध किया था कि वह आपको इस बात के लिए राजी करे। ये सब सुनने के बाद जब अनुज अपने होश में आता है तब वह अपनी अनुपमा के पास वापस लौट जाता है। इतना ही नहीं, वह अनुपमा से माफी भी मांगता है। फिल्म लीक करने वालों को अजय देवगन की दो टूक, बोले- पायरेसी करने वाले शैतान...

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।