फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa Upcoming Spoiler twist alert 27 September Dimpy gives Pregnancy Good News Anupama Anuj Samar happy

Anupamaa Spoiler: शाह परिवार में गूंजेगी किलकारी, डिंपी की गुड न्यूज से झूम उठा पूरा परिवार

Anupamaa Show Upcoming: स्टार प्लस के शो अनुपमा के आने वाले एपिसोड में हैप्पीनेस देखने को मिलेगी। डिंपी ने परिवार को गुड न्यूज दी है कि वो मां बनने वाली है। ये सुनकर सभी खुश हो जाएंगे।

Anupamaa Spoiler: शाह परिवार में गूंजेगी किलकारी, डिंपी की गुड न्यूज से झूम उठा पूरा परिवार
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईWed, 27 Sep 2023 06:56 AM
ऐप पर पढ़ें

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा में अभी तक के एपिसोड्स में आपको देखने को मिला है कि अनुज को पता लग गया है कि मालती देवी ही उसकी मां है। इससे हर कोई शॉक्ड है। अनुज को इस सच्चाई के बारे में अनुपमा ने ये सोचकर बताया था कि वो खुश होगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इससे अनुज काफी दुखी हो जाता है। अनुज ने साफ साफ कह दिया है कि वो मालती देवी को मां नहीं मानेगा और गणपति बप्पा की विदाई के साथ ही मालती देवी को भी जाना होगा। अब जानें शो में आगे क्या होगा....

कल के एपिसोड में क्या होगा...
कल का एपिसोड हैप्पी होगा और परिवार में खुशियां आने वाली होंगी। अनुपमा में कल के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पूरे परिवार में जश्न का माहौल है और इस बीच डिंपी कहेगी कि उसे कुछ कहना है। इस दौरान लीला बेन कहेगी कि आज त्योहार है, लेकिन अनुपमा कहेगी कि उसे कहने दो। इस दौरान डिंपी कहेगा कि वो प्रेग्नेंट है। डिंपी की इस बात को सुनकर पूरा परिवार खुश हो जाएगा। वहीं समर भी अनुपमा से कहेगा- 'मम्मी, मैं पापा बनने वाला हूं।'

आज के एपिसोड में क्या होगा..
अनुपमा में आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गणपति बप्पा की स्थापना के खास मौके पर अनुपमा अपने हाथों से बच्चों के लिए कुछ खास बनाएगी। ऐसे में अनुज भी वहां आएंगे। इस दौरान अनुपमा उसे दिखाएगा कि ये समर के लिए है। इस पर अनुज कहेगा कि ये स्पेशल लग रहा है। इस पर अनुपमा कहेगी- 'मेरा समर भी स्पेशल है।'  शो में आगे देखने को मिलेगा कि अनुज के हाथ में गणपति की मूर्ति होती है और वो गणपति बप्पा मोरया का जोर से जयकारा लगाता है। इसके बाद पूरी आस्था और जश्न के माहौल के बीच बप्पा की स्थापना होगी। इस दौरान अनुपमा, अनुज सहित बाकी परिवार डांस भी करेगा। इस बीच समर का पैर फिसल पड़ेगा और वो गिरने लगेगा, लेकिन तभी अनुपमा उसे बचा लेगी। दरअसल जब समर के पैर फिसलेगा तो पीछे दीपक स्टैंड रखा होगा, जो नुकीला होगा। अगर समर उस पर गिर जाता तो उसकी मौत हो सकती थी। लेकिन अनुपमा, समर को उसके स्टोल (गमछे) से पकड़कर बचा लेगी।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें