फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa Upcoming Spoiler twist alert 24 September Dimpy Can be pregnant or Leela ben angers guru maa Malti devi and Anuj Anupama Car talks Entertainment News India

Anupamaa Spoiler: मालती देवी को लेकर अनुज लेगा जिंदगी का बड़ा फैसला, क्या अनुपमा का मिलेगा साथ?

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में ड्रामा बढ़ सकता है। अनुज ने साफ कह दिया है कि गणेश चतुर्थी के दिन मालती देवी की भी विदाई होगी। हालांकि अनुज की ये बात सुनकर अनुपमा असमंजस में पड़ गई है।

Anupamaa Spoiler: मालती देवी को लेकर अनुज लेगा जिंदगी का बड़ा फैसला, क्या अनुपमा का मिलेगा साथ?
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईSun, 24 Sep 2023 09:55 AM
ऐप पर पढ़ें

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा का आज का एपिसोड काफी इमोशनल रहा है और अनुज, अनुपमा को गले लगाकर फूट-फूटकर रोया है। इस दौरान अनुज, अनुपमा से कहता है कि वो मालती देवी से नफरत करता है। वहीं अनुपमा भी माफी मांगती है और कहती है कि उसे लगा था कि मां से मिलकर आप खुश होगे, उसे नहीं पता था कि ऐसा हो जाएगा। अब आगे शो में क्या होगा, जानें इस रिपोर्ट में...

सोमवार के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि डिंपी किचन में होती और तभी उसे चक्कर सा आता है। ऐसे में किंजल उसका हाल चाल पूछती है। इससे तो ऐसा लग रहा है कि या तो डिंपी प्रेग्नेंट है या फिर उसे कोई बीमारी हो गई है। इसके बाद शो में आगे देखने को मिलेगा कि शाह हाउस में मालती देवी आ गई है और इस दौरान बापूजी उन्हें चाय पीने के लिए कहेंगे। इससे लीला बेन का पारा चढ़ जाएगा। इसके बाद शो में दिखेगा कि अनुज-अनुपमा कार में हैं। 

गणेश चतुर्थी पर होगा ट्विस्ट
इस दौरान अनुज कहेगा- कल गणेश चतुर्थी है और ये दिन मेरी जिंदगी का सबसे अहम दिन है, क्योंकि तुम अनु, मेरी जिंदगी में, मेरे घर में पहली बार आई थीं। जैसे ही बप्पा जाएंगे, वैसे ही मालती देवी को भी मेरी जिंदगी से जाना ही होगा। इस दौरान अनुपमा मन में कहेगी- अनुज जिद पकड़कर बैठ गए हैं, कुछ सुनना, कुछ समझना नहीं चाहते हैं।' अब आने वाले एपिसोड्स में ये देखना होगा कि अनुज, मालती देवी को अपनाता है या ठुकरा देता है।
 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े