Anupamaa Spoiler: डिंपी देने वाली है गुड न्यूज! मालती देवी पर चढ़ेगा लीला बेन का पारा, जारी अनुपमा की कशमकश
Anupama: अनुपमा में आज के एपिसोड में काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा। वहीं आने वाला एपिसोड तो और भी ड्रामे वाला होगा। हो सकता है कि डिंपी गुड न्यूज दे या कहीं वो बीमार तो नहीं?

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा में आज के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि मालती देवी को लेकर अनुज अपना दुख-दर्द और गुस्सा जाहिर करता है। इस दौरान अनुपमा के कहने पर अनुज, मालती देवी से वजह पूछता है कि आखिर क्यों उसे अनाथ आश्रम छोड़ आई थीं। इस पर वो कहती हैं कि उनकी कोई मजबूरी नहीं थी। ये सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं और मालती देवी को खरी खोटी सुनाते हैं। अब आगे शो में क्या होगा, जानें इस रिपोर्ट में...
डिंपी को आया चक्कर...!
सोमवार के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि डिंपी किचन में होती और तभी उसे चक्कर सा आता है। ऐसे में किंजल उसका हाल चाल पूछती है। इससे तो ऐसा लग रहा है कि या तो डिंपी प्रेग्नेंट है या फिर उसे कोई बीमारी हो गई है। इसके बाद शो में आगे देखने को मिलेगा कि शाह हाउस में मालती देवी आ गई है और इस दौरान बापूजी उन्हें चाय पीने के लिए कहेंगे। इससे लीला बेन का पारा चढ़ जाएगा। इसके बाद शो में दिखेगा कि अनुज-अनुपमा कार में हैं।
मालती देवी की वापसी
इस दौरान अनुज कहेगा- कल गणेश चतुर्थी है और ये दिन मेरी जिंदगी का सबसे अहम दिन है, क्योंकि तुम अनु, मेरी जिंदगी में, मेरे घर में पहली बार आई थीं। जैसे ही बप्पा जाएंगे, वैसे ही मालती देवी को भी मेरी जिंदगी से जाना ही होगा। इस दौरान अनुपमा मन में कहेगी- अनुज जिद पकड़कर बैठ गए हैं, कुछ सुनना, कुछ समझना नहीं चाहते हैं।' अब आने वाले एपिसोड्स में ये देखना होगा कि अनुज, मालती देवी को अपनाता है या ठुकरा देता है।
