Anupamaa Spoiler: अनुज या मालती देवी में से किसको चुनेगी अनुपमा? धर्म संकट में फंसी अनु
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में एक बार फिर से अनु के सामने एक बड़ी चुनौती होगी। अनुज ने बातों बातों में अनुपमा को बड़ा फैसला लेने को कह दिया है, उसे मालती देवी और अनुज में से किसी एक को चुनना होगा।

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा में आज के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अनुज को अनुपमा ने बता दिया है कि मालती देवी ही उनकी मां है। अनुपमा इस दौरान पूरे परिवार के सामने कुछ सबूत भी देगी। इसके बाद अनुज एक ओर जहां काफी भावुक हो जाएगा तो दूसरी ओर उसे गुस्सा भी आएगा। अनुज काफी चीखते चिल्लाते दिखेगा लेकिन इस में उसका दर्द भी छलकेगा। जानें अब कल के शो में क्या होगा...
कल क्या होगा...
कल के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा, मालती देवी से कहेगी- 'कोई भी किस मुंह से कहे कि अनुज का आपसे नफरत करना गलत है। औरत को अपने सपने देखने का पूरा अधिकार है, लेकिन अपने सपनों के लिए एक मासूम बच्चे को सजा देना। ये गलत है।' इस पर अनुज कहेगा- अनु तुम अच्छी तरह से जानती हो कि मैं कभी भी तुम्हारे खिलाफ नहीं जाऊंगा।तुम्हें अगर अपनी गुरु मां को इस घर में रखना है तो रख सकती हो, बस ये मत भूलना कि ये यहां रहेंगी न अनु, तो मैं यहां नहीं रहूंगा।'
धर्म संकट में अनुपमा...
बातों ही बातों में कल के एपिसोड में अनुज ने अनुपमा को साफ-साफ कह देगा कि उसे मालती देवी या फिर अनुज में से किसी एक को चुनना होगा। ऐसे में अब अनुपमा के सामने धर्म संकट आ जाएगा। अनुपमा आखिर, गुरु मां को चुनेगी या फिर अनुज को। अनुपमा ने हमेशा ही परिवार को हमेशा सबसे ऊपर रखा है लेकिन साथ ही साथ उसने कभी अपने आदर्श कों भी खोने नहीं दिया है। ऐसे में अब एक ओर जहां मालती देवी संग गुरु-शिष्ट का रिश्ता है तो दूसरी ओर अनुज।
