Anupamaa Spoiler: अनुपमा की बात सुनकर दंग रह गया अनुज, चिल्लाकर मालती देवी से कहेगा-'आप मेरी मां नहीं'
Anupama: अनुपमा में आखिरकार अनुज को पता लग गया है कि मालती देवी की उसकी मां है, लेकिन क्या वो उन्हें अपनाएगा, जबकि बचपन में वो उसे छोड़ गई थीं। अनुपमा कल, मालती देवी पर चिल्लाता भी दिखेगा।

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा में आज के एपिसोड में आखिरकार वो गया है, जिसका दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था। अनुपमा ने पूरे परिवार के सामने अनुज को बता दिया है कि मालती देवी ही उनकी मां है। वहीं इस दौरान अनुपमा सबूत भी पेश करेगी और एक पुरानी तस्वीर दिखाएगी। ऐसे में हर कोई हक्का-बक्का रह जाएगा। वहीं अनुज भी दंग रह जाएगा।
कल के एपिसोड में क्या होगा...
कल के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा, अनुज से कहेगी- आपके माता-पिता जाने के बाद आपको हमेशा से ही परिवार की कमी खलती थी न, अधूरा-अधूरा लगता था। तो देखिए न भगवान कैसे इस अधूरेपन को पूरा किया। देवकी मां से अलग किया तो यशोदा मैया को भेज दिया।' इसके बाद मालती देवी, अनुज के गालों पर हाथ लगाते हुए कहेगी- 'मेरा बेटा अनुज।' लेकिन अनुज, गुरु मां के हाथ को हटाते हुए कहेगा- 'मुझसे दूर हो जाइए।' इसके बाद अनुज जोर से चीखते हुए कहेगा- 'आप मेरी मां नहीं हैं।'
क्या मालती देवी को अपनाएगा अनुज?
आने वाले एपिसोड्स में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुज, मां मालती देवी को अपनाएगा या फिर वो इस बात से दुखी-नाराज रहेगा कि बचपन में अपने डांस के सपने को पूरा करने के लिए मालती देवी ने उसे अनाथालय छोड़ दिया था। वहीं ऐसा लग रहा है कि आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा, अनुज को मां के लिए समझाती भी नजर आ सकती है। खैर आगे क्या होगा ये तो आने वाले वक्त में ही पता लगेगा। लेकिन दर्शकों के सामने से एक बड़ा राज खुल गया है।
