Anupamaa Spoiler: अनुपमा खोलेगी राज,अनुज ही है मालती देवी का बेटा! शाह हाउस में हुआ बड़ा हादसा
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में काफी ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिलेगा। अनुपमा को पता लग गया है कि मालती देवी का एक बेटा है और प्रोमो से ऐसा भी समझ आ रहा है कि उसे नाम भी पता लग गया है।

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा में अभी तक आपने देखा है कि मालती देवी, पाखी को घर लाती हैं लेकिन उनकी खुद की मानसिक हालत ठीक नहीं है। ऐसे में अनुपमा- अनुज उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट को दिखाते हैं। इसके बाद अनुपमा तय करती हैं कि मालती देवी उनके साथ ही उनके घर में रहेगी। इस दौरान मालती देवी, अनुज को बेटा-बेटा कह रही है। अब आगे क्या होगा,आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।
अनुपमा में क्या होगा आगे
अनुपमा के आगे के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनु, गुरुकुल जाती हैं और रिक्वेस्ट करती है कि अगर मालती देवी का कोई भी सामान वहां रह गया हो तो प्लीज उसे दिखा दें, इससे उसकी बड़ी मदद हो जाएगी। ऐसे में अनुपमा को एक पुराना सूटकेस मिलता है। इस सूटकेस को अनुपमा खोलकर देखती है और उसे एक बर्थ सर्टिफिकेट मिलता है। इससे उसे ये समझ आता है कि गुरु का मां का एक बेटा है, लेकिन वो कौन है, कहां है?
शाह हाउस में बड़ा हादसा
इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती है। एक ओर जहां अनुपमा, मालती देवी के बेटे को ढूंढने में जुट जाएगी तो वहीं दूसरी ओर शाह परिवार में एक बड़ा हादसा हो गया है। बापूजी किचन की ओर जाएंगे तो देखेंगे कि वहां पर धुंआ ही धुंआ है और लीला बेन बेहोश पड़ी है। यानी आने वाले वक्त में शो में काफी कुछ और इंट्रेस्टिंग देखने को मिल सकता है। बता दें कि पिछली बार जब मालती देवी शो में थीं, तो सुनने को मिल रहा था कि अनुज ही उनका बेटा है, ऐसे में क्या होगा
