फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa Upcoming Spoiler twist alert 13 September Romil Prank kidnaped Pakhi Malti Devi Saved Sweety and take her to Anuj Anupama

Anupamaa Upcoming: पाखी के लिए फरिश्ता बनकर आईं गुरु मां, कहा कुछ ऐसा कि शॉक में आ गया पूरा परिवार

स्टार प्लस के शो अनुपमा में सभी को पता लग गया है कि पाखी को रोमिल ने ही किडनैप करवाया था, हालांकि उसके लिए वो प्रैंक था। लेकिन इसके बाद पाखी भाग गई और दरिंदों से उसे मालती देवी ने बचाया।

Anupamaa Upcoming: पाखी के लिए फरिश्ता बनकर आईं गुरु मां, कहा कुछ ऐसा कि शॉक में आ गया पूरा परिवार
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईWed, 13 Sep 2023 08:11 AM
ऐप पर पढ़ें

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा में फैन्स बीते कुछ एपिसोड्स से इस बारे में जानने के लिए बेताब थे कि आखिर पाखी कहां है? उसे क्या हुआ है और उसके साथ ये सब किसने किया है? ऐसे में आज के एपिसोड में दर्शकों को इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे कि पाखी के साथ रोमिल ने प्रैंक किया था, जो सही नहीं बैठा और बड़ी प्रॉब्लम खड़ी हो गई है। जानें आगे क्या कुछ होगा...

पाखी पर नींद की दवा का असर
अनुपमा में अभी तक आपने देखा कि पाखी, उस कमरे से भाग चुकी है, जहां उसे किडनैप किया गया था। अब आगे के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि चूंकि उसके पानी में नींद की दवा मिली थी तो उसका उस पर असर देखने को मिलेगा और वो बेसुध सी रहेगी। एक ओर जहां पाखी जहां जमीन पर बेसुध सी होकर गिर पड़ेगी और बड़बड़ती रहेगी। तभी कुछ गुंडे पाखी के पास आएंगे और उसका फायदा उठाना चाहेंगे। हालांकि ऐसा होगा नहीं।

मालती देवी ने पाखी को गुंडों से बचाया
दरअसल जैसे ही वो गुंडे पाखी के पास आएंगे, तभी वहां पर मालती देवी आ जाएगी, जिसकी याददाश्त जा चुकी है। लेकिन मालती देवी की वजह से वो गुंडे चले जाएंगे। एक ओर जहां पाखी बेसुध है तो दूसरी ओर अनुपमा सहित बाकी सबकी हालत खराब है। हालांकि अनुपमा को अचानक इस बात का अहसास होगा कि पाखी आ रही है। अनुपमा, दरवाजे की ओर एक टुक देखती रहेगी तो अनुज उससे पूछेगा कि क्या हुआ, दरवाजे पर कोई नहीं है? इस पर अनुपमा कहेगा कि पाखी आ रही है।

पाखी को लेकर घर पहुंची मालती देवी
कुछ ही देर बाद देखने को मिलेगा कि पाखी को लेकर मालती देवी घर के दरवाजे पर आती है। ये देख सभी एक ओर जहां खुश हो जाएंगे तो दूसरी ओर पाखी को ऐसे देख परेशान भी हो जाएंगे। इसके बाद मालती देवी, बुदबुदाते हुए अनुपमा से कहेगी- 'ये लड़की मिली।' गुरु मां के एक लाइन बोलने से पूरे परिवार को उनकी मानसिक हालत का अंदाजा हो गया। लेकिन सभी इसलिए भी अचरज में थे कि गुरु मां को इस स्टेज में भी यह याद था कि पाखी, अनुपमा की बेटी है और वो उसे घर लेकर आईं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े