फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa Upcoming Spoiler twist alert 10 September Romil in tension as anuj anupama talks about police due to pakhi kidnaping

Anupamaa Spoiler: अनुज की बात सुनकर रोमिल का छूटा पसीना, पाखी को ढूंढ पाएगी अनुपमा!

Anupamaa Upcoming: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में ट्विस्ट आ सकता है। अभी तक हर कोई अधिक को पाखी के गायब होने का जिम्मेदार मान रहा था, लेकिन इसके तार तो रोमिल से जुड़े हैं। जानें क्या कुछ होगा आगे..

Anupamaa Spoiler: अनुज की बात सुनकर रोमिल का छूटा पसीना, पाखी को ढूंढ पाएगी अनुपमा!
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईSun, 10 Sep 2023 08:01 AM
ऐप पर पढ़ें

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा में अभी तक के एपिसोड में देखने को मिला है कि पाखी गायब है और उसके लेकर सभी परेशान है। हालांकि ये साफ हो गया है कि जिस लड़की का एक्सीडेंट हुआ था, वो पाखी नहीं है। वहीं अगर पाखी का किडनैप हुआ होता तो फिरौती के लिए कोई फोन जरूर आता। यही नहीं पुलिस ने अधिक से भी पूछताछ की और पाखी के गायब होने में उसका कोई हाथ नहीं है। जानें अब शो में आगे क्या होगा...

रोमिल की सिट्टी-पिट्टी गुम
अनुपमा के आने वाले एपिसोड के प्रोमो में कुछ भी साफ तौर पर नहीं दिखाया गया है। प्रोमों की शुरुआत होती है और दिखता है कि अंकुश, बरखा, अधिक, अनुपमा और अनुज वापस कपाड़िया मेंशन आ गए हैं। इस दौरान अंकुश, अनुज से कहेगा कि पुलिस के पास चलते हैं। इस पर अनुज कहेगा, 'उस की जरूरत नहीं पड़ेगी भाई, पुलिस इधर ही आ रही है।' ये सुनकर रोमिल की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाएगी और वो डरकर अपने कमरे में चला जाएगा।

अनुज का जन्मदिन
अपने कमरे में जाकर रोमिल परेशान दिखेगा और खुद से कहेगा, 'पुलिस आएगी तो छानबीन होगी, सब चेक होगा, मेरा फोन भी।' इसके बाद दिखेगा कि इस मुश्किल घड़ी में भी अनुपमा को अनुज का जन्मदिन याद होगा। अनुपमा, एक गुलाब और कार्ड के साथ अनुज को बर्थडे विश करेगी। इस पर अनुज कहेगा, 'शुक्रिया अनु, ऐसे वक्त में भी तुम्हें मेरा बर्थडे याद रहा।' जिसके जवाब में अनुपमा कहेगी- 'दुख की घड़ी में एक सुख का पल मिल जाए तो बहुत होता है।' अनुज इसके बाद अनुपमा को गले लगा लेगा, जिस पर अनुपमा कुछ कहने वाली होगी लेकिन प्रोमो खत्म हो जाएगा।
 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े