Anupamaa Spoiler: डिंपी और लीला के नापाक इरादों से उठेगा पर्दा, अनुज को लेकर अनुपमा से क्या कहेगी मालती देवी
Anupamaa upcoming Spoiler Alert: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में क्या कुछ होगा ये आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं। अनुज-अनुपमा को लेकर मालती देवी क्या कहेगी? तितली की एंट्री भी होगी आज।

Anupamaa Upcoming Spoiler Alert: अनुज और अनुपमा के आज रात के एपिसोड में कुमार सानू की परफॉर्मेंस देखनेको मिलेगी। सिर्फ कुमार सानू ही नहीं बल्कि आज के शो में तितली भी आएगी और अनुपमा से मुलाकत रहेगी। इन सबके बीच में गुरु मां, अनुज को लेकर अपनी बात अनुपमा से कहेंगी। जानें आज क्या कुछ होगा।
लीला और डिंपी के इरादे
इन सबके बीच में लीला बेन मन में सोचेगी कि डिंपी एक बार तू घर आ, फिर दिखाती हूं लीला की लीला। वहीं दूसरी ओर डिंपी सोचेगी- 'अगर बार बस घर आ जाऊं, फिर सभी को अपने उंगलियों पर नचाऊंगी।' डिंपी की विदाई के बीच गुरु मां कहेंगी- 'आप सब अनुपमा की विदाई की भी तैयारी कर लीजिए, जिससे सबके चेहरे का रंग बदल जाएगा।' वहीं आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वनराज सभी को बता देगा कि काव्या उसके बच्चे की मां बनने वाली है।
अनुज-अनुपमा का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड
आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा को गुरु मां कहेंगी कि अनुज तुम्हारे सपनों की उड़ान में बाधा बन सकता है, लेकिन अनु अपने तर्क से गुरु मां की बात से इनकार कर देती हैं। वहीं आज के एपिसोड में तितली की भी एंट्री होगी और वो अनुपमा से मिलेगी। दोनों खूब प्यार से एक दूसरे से बात करते हैं। वहीं कुमार सानू की परफॉर्मेंस देख पूरा परिवार खूब मस्ती करते दिखते हैं। इसके बाद अनुज, अनुपमा से पूछेगा कि मालती देवी क्या कह रही थीं? फिर अनुपमा सीधे पूछ लेगी- आप मेरे अमेरिका जाने से खुश तो हैं न? इस पर अनुज कहेगा- 'बुरा तो लगेगा, लेकिन तुम खुश हो तो मैं खुश हूं।' इसके बाद डिंपी की विदाई होगी।