फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa upcoming Spoiler Guru maa say that anuj can be hurdle in anupama Success Vanraj love kavya Maya angers sad

Anupamaa Spoiler: अनुपमा की उड़ान में बाधा बनेगा अनुज, गुरु मां करेगी ये काम

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एक बार फिर से अनुज और अनुपमा थोड़ा करीब आएंगे और डांस करेंगे। लेकिन गुरु मां को ये पसंद नहीं आएगा और वो अनु को चेताएंगी।

Anupamaa Spoiler: अनुपमा की उड़ान में बाधा बनेगा अनुज, गुरु मां करेगी ये काम
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईFri, 09 Jun 2023 11:30 AM
ऐप पर पढ़ें

Anupamaa Upcoming Spoiler Alert: अनुपमा में इन दिनों समर और डिंपी की शादी का जश्न देखने को मिल रहा है। आज रात के एपिसोड में खूब मस्ती देखने को मिलेगी। कुमार सानू आज के एपिसोड में नजर आएंगे और समर-डिंपी के वेडिंग फंक्शन को स्पेशल बनाएंगे। कुमार सानू के गाने पर परिवार झूम उठेगा। हालांकि कल का एपिसोड और भी खास होने वाला है। जानें कल क्या कुछ होगा...

अनुपमा की उड़ान में बाधा बनेगा अनुज
कल रात के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गुरु मां, अनुपमा से कहेंगी, 'इस इवेंट के पीछे पहले ही बहुत खर्च हो चुका है। अब ये इवेंट किसी भी हाल में कैंसिल नहीं होना चाहिए।' इस पर अनुपमा कहेगा कि वो किसी भी कीमत पर उन्हें निराश नहीं करेगी। जिस पर गुरु मां तपाक से कहेगी- 'करना भी मत।क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि अनुज, तुम्हारी उड़ान में बाधा बन सकता है।

अनुज-अनुपमा को साथ देख खुश नहीं गुरु मां
बता दें कि अभी तक के एपिसोड्स को देखकर ये समझ आ रहा है कि गुरु मां, अनुज और अनुपमा के दोबारा करीब आने को पसंद नहीं कर रही हैं। उन्हें ऐसा लग रहा है कि दोनों की ये दोस्ती, अनुपमा का रास्ता रोक सकती है। ऐसे में वो एक ओर जहां समझाइश देंगी तो दूसरी ओर वो नकुल को भी बता देंगी कि आखिर किस वजह से उन्होंने अनुपमा को अपना वारिस चुना है। आगे का एपिसोड और भी मजेदार होने वाला है।