फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa Twitter Reaction latest Episode Vanraj Emotional Kavya Pregnancy Anupama Anuj twisted love

Anupamaa Twitter: समर-डिंपी की शादी हो जाएगी कैंसिल? अनुज की किस्मत खराब और बदलेगा अनुपमा का एक्सेंट

Anupamaa Twitter Reaction: अनुपमा शो को दर्शकों को ढेर सारा प्यार और सपोर्ट मिल रहा है। इस वक्त शो में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का क्या कुछ कहने है, इस रिपोर्ट में देखें..

Anupamaa Twitter: समर-डिंपी की शादी हो जाएगी कैंसिल? अनुज की किस्मत खराब और बदलेगा अनुपमा का एक्सेंट
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईSat, 03 Jun 2023 02:42 PM
ऐप पर पढ़ें

Anupama 03 June Episode Twitter Reaction: स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में समर और डिंपी की शादी होने वाली है और ऐसे में दोनों परिवारों में खूब धूम धड़ाका देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां अनुज और अनुपमा के बीच में काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर काव्या ने वनराज को बच्चे के बारे में बता दिया है। ऐसे में क्या कुछ ट्विटर यूजर्स का कहना है, आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।

कैसा है सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
सोशल मीडिया यूजर्स अक्सर अपने पसंदीदा टीवी शोज को लेकर ट्विटर पर अपनी बात बेबाकी से रखते हैं। ऐसे में अनुपमा में जो इन दिनों ड्रामा देखने को मिल रहा है, उस पर फैन्स का मिक्स रिएक्शन है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'जो हो रहा है, वो छोड़ो क्या अमेरिका में जाकर अनुपमा का एक्सेंट बदल जाएगा?' वहीं एक और ने लिखा- 'अनुज, अनुपमा को सच में बेहद प्यार करता है। अनुज की किस्मत खराब है।' 

छोटी अनुपमा पर भी किया रिएक्ट
एक दूसरे ने लिखा- 'बाकी सब तो ठीक है, लेकिन ये डिंपल का कन्यादान कौन करेगा? अनुज के साथ माया या अनुपमा.. या फिर शादी कैंसिल?' ट्विटर यूजर्स ने छोटी अनुपमा को लेकर भी रिएक्ट किया है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'एक एपिसोड ऐसा दिखा दो प्लीज जहां पर छोटी अनुपमा कह दे कि उसे न अनुपमा चाहिए न ही माया। वो दोनों जो चाहें वो कर सकती हैं, उसे सिर्फ अपने पापा चाहिए। कोई उसे प्यार नहीं करता सिर्फ अनुज करता है।'