फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa Twitter Reaction latest Episode Anuj calls Anupama a friends Fans showed love on MaAn trends Anuj Kapdiya

Anupamaa Twitter: अनुज की दोस्ती का ट्विटर यूजर्स ने उड़ाया मजाक, अनुपमा के गायब होते गहनों का भी किया जिक्र

29 May Anupamaa Episode Twitter Reaction:अनुपमा को लेकर ट्विटर पर #MaAn और #AnujKapadia ट्रेंड हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स शो को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं। जानें क्या है ट्विटर यूजर्स का कहना...

Anupamaa Twitter: अनुज की दोस्ती का ट्विटर यूजर्स ने उड़ाया मजाक, अनुपमा के गायब होते गहनों का भी किया जिक्र
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईMon, 29 May 2023 12:59 PM
ऐप पर पढ़ें

29 May Anupama Episode Twitter Reaction: स्टार प्लस के शो अनुपमा में अनुज और अनुपमा का रिश्ता काफी नाजुक मोड़ पर है। हाल ही में अनुज ने अपने दिल की सारी बातें और सारा राज, सब कुछ खोलकर रख दिया। इसके बाद अनुज फूट फूटकर और अनुपमा के पैर पकड़कर रोया। लेकिन अनुपमा ने इस बार अपने करियर को चुनते हुए दूसरी राह चुनी। आखिर में अनुज ने बतौर दोस्त अनुपमा के सामने हाथ बढ़ाया। इन सब पर ट्विटर यूजर्स का क्या रिएक्शन है, इस रिपोर्ट में जानिए...

कैसा है सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
सोशल मीडिया यूजर्स के लेटेस्ट एपिसोड और उसके प्रोमो पर तेजी से रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ ट्विटर यूजर्स ने अनुज और अनुपमा की एक्टिंग की तारीफ की है। वहीं दूसरी ओर स्क्रिप्ट को बेहद कमजोर बताया है। ढेर सारे ट्विटर फैन्स अनुज और अनुपमा को साथ देखकर काफी खुश हैं और खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं कुछ ट्विटर यूजर ने टेक्लिनकल गलतियां भी निकाली हैं। ट्विटर पर #MaAn और #AnujKapadia ट्रेंड कर रहा है।

रात बाहर बिताकर सुबह साथ में शाह परिवार पहुंचेगे अनुज-अनुपमा, वनराज और माया के चेहरे का उड़ जाएगे रंग

अनुज को वनराज बताएगा 'धोखेबाज और भगोड़ा', माया की लगाएगा फटकार, अनुपमा को फिर मिलेगी दोस्ती

क्या होगा अनुपमा में आगे
अनुपमा में इन दिनों अनुज और अनुपमा काफी रोमांचक मोड़ पर हैं। एक ओर जहां दोनों एक दूजे के पास हैं और अपने दिल की बात कह चुके हैं तो दूसरी ओर सभी गिले शिकवे भी भुला दिए हैं। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रात भर एक दूसरे में डूबे अनुज-अनुपमा वक्त को भूल जाएंगे और पूरी रात ही बाहर रहेंगे। वहीं शाह परिवार में जाकर माया खूब ड्रामा करेगी।लेकिन जब अनुज-अनुपमा सुबह शाह परिवार पहुंचेगे तो सब हैरान रह जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें