फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa Spoiler Upcoming Twist Alert Dimple Gives Breaking News to Family Samar Went Crazy Entertainment News India

Anupamaa Spoiler: परिवार के सामने यह ऐलान करेगी डिंपल, भयानक कल से अनजान है परिवार

अनुपमा सीरियल में इस वक्त जहां काव्या मां बनने वाली है, वहीं पाखी ने भी परिवार के सामने यह ऐलान कर दिया है कि वो और अधिक बेबी प्लान कर रहे हैं। उधर डिंपल ने भी अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है।

Anupamaa Spoiler: परिवार के सामने यह ऐलान करेगी डिंपल, भयानक कल से अनजान है परिवार
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 26 Sep 2023 07:21 AM
ऐप पर पढ़ें

Anupamaa Upcoming Twist: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में उस घटना की नींव रखी जाएगी जिसके होने की आहट से दर्शक बिलकुल भी खुश नहीं हैं। फैन पेजों पर दर्शकों का साफ कहना है कि सीरियल में कुछ ही गिने चुने किरदार हैं जो पॉजिटिव हैं। उनमें से भी मेकर्स समर को हटाने जा रहे हैं, यह फैसला ठीक नहीं। बता दें कि अनुपमा सीरियल से मेकर्स समर को हटाने जा रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में उसकी मौत हो जाएगी और इसका जिम्मेदार अनुज कपाड़िया को ठहराया जाएगा।

डिंपल करेगी परिवार के सामने यह ऐलान
आखिर समर की मौत की वजह क्या होगी और क्यों वनराज शाह हमेशा की तरह अनुज कपाड़िया को ही जिम्मेदार ठहरा रहा है? यह जानने के लिए दर्शकों को थोड़ा सब्र और रखना होगा, लेकिन इस बीच अगले एपिसोड का स्पॉयलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि गणेश पूजा के बाद डिंपल कहेगी कि उसे परिवार को कुछ बताना है। हालांकि लीला उसे फौरन ही चुप करवा देगी। डिंपल की हमेशा झगड़ा करने वाली आदत को ध्यान में रखकर लीला  कहेगी कि आज त्यौहार के दिन तू कुछ मत बोल।

परिवार की खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना
हालांकि अनुपमा समझदारी दिखाते हुए डिंपल से पूछेगी कि क्या बात है? इस पर डिंपल बताएगी कि मैं प्रेग्नेंट हूं। यह सुनकर अनुपमा उसे सीने से लगा लेगी और जश्न का माहौल और भी रंगीन हो जाएगा। समर की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। वह झूमने लगेगा और कहेगा कि मम्मी मैं पापा बनने वाला हूं। पूरा परिवार समर-डिंपी की खुशी में शामिल हो जाएगा। लेकिन वह आने वाले भयानक कल से अनजान हैं।

अनुपमा सीरियल में चल रहा मां-बेटे का ट्विस्ट
बता दें कि अनुपमा सीरियल में इस वक्त जहां काव्या मां बनने वाली है, वहीं पाखी ने भी परिवार के सामने यह ऐलान कर दिया है कि वो और अधिक बेबी प्लान कर रहे हैं। एक तरफ जहां डिंपल ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ अंकुश के बेटे को लेकर परिवार में झगड़ा खत्म नहीं हो रहा है। कुल मिलाकर कहानी अभी मां-बेटे वाले ट्विस्ट के इर्द-गिर्द ही घूम रही है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े