Anupamaa Spoiler: अनुपमा ने बना लिया एक और दुश्मन, गुरु मां करेंगी बहुत बड़ा ऐलान
Anupama Spoiler Alert Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि गुरु मां अनुपमा को अपने अमेरिका वाले गुरुकुल का उत्तराधिकारी घोषित कर देगी, इस बात से नकुल जल-भुन जाएगा।

टीवी सीरियल अनुपमा के बुधवार (7 जून 2023) के एपिसोड में आप देखेंगे कि डिंपल और उसकी मां काफी इमोशनल हो जाएंगे। लीला दकियानूसी बातें करके सबका दिमाग खराब करेगी लेकिन इस बीच शादी की रस्में भी आगे बढ़ती रहेंगी। एपिसोड के अंत में दिखाया जाएगा कि गुरु मां जब आगे बढ़ रही होंगी तभी अनुज की वजह उस कील पर पडे़गी जो रास्ते में पड़ी है। गुरु मां उस कील पर पांव रखने वाली होंगी लेकिन अनुज सिचुएशन संभाल लेगा।
गुरु मां ने सौंपी अनुपमा को बड़ी जिम्मेदारी
वह दौड़ कर जाएगा और गुरु मां का पांव अपने हाथ पर ले लेगा। इत्तेफाक से गुरु मां भी अपना हाथ अनुज के कंधे पर रख देगी। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा? शो के अंत में गुरुवार के एपिसोड का स्पॉयलर वीडियो दिखाया गया है जिसमें गुरु मां एक बड़ा ऐलान करती नजर आ रही हैं। शादी के फंक्शन में जब शाह परिवार और कपाड़िया परिवार दोनों ही मौजूद हैं, तब गुरु मां इस बात का ऐलान करेगी कि अब अनुपमा उनके अमेरिका वाले गुरुकुल की उत्तराधिकारी होगी।
गुरु मां को दंडवत प्रणाम करेगी अनुपमा
अनुपमा से जलने वाले तो कुढ़ते रह जाएंगे लेकिन खुद अनुपमा के लिए भी यह किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा। गुरु मां उसकी आरती करेंगी और अपनी साड़ी पर से एक बैज निकालकर उसके कंधे पर लगा देंगी। अनुपमा भी सम्मान प्रकट करते हुए उनके पैरों में झुक जाएगी लेकिन बरखा, माया और डिंपल की तो खुशी का ठिकाना नहीं है। क्योंकि उन्हें इसमें अपना फायदा नजर आ रहा है।
बरखा और माया की तो निकल पड़ी लॉटरी
बरखा, डिंपल और माया तो हमेशा से बस यही चाहते थे कि अनुपमा हमेशा के लिए उनसे दूर हो जाए, और इत्तेफाक से ऐसा हो भी रहा है। क्योंकि अब अनुपमा को सिर्फ 3 साल के लिए अमेरिका के गुरुकुल में रहकर ट्रेनिंग नहीं लेनी है, बल्कि अब तो वह वहां की उत्तराधिकारी है और सब कुछ उसे ही संभालना है। लीला और वनराज शाह का जलन के मारे बुरा हाल है, लेकिन अनुज कपाड़िया का इस बारे में क्या रिएक्शन होगा?
अनुपमा ने बना लिया एक और बड़ा दुश्मन
जब भी हम तरक्की करते हैं को लोग तो जलते ही हैं, लेकिन साथ ही साथ हम अनजाने में कई बार दुश्मन भी बना लेते हैं। अनुपमा सीरियल में भी यही दिखाया जा रहा है। नकुल जो अभी तक अनुपमा की पैरवी कर रहा था, उसे सपोर्ट कर रहा था और हमेशा उसे गाइड करता चल रहा था, वही नकुल अनुपमा को उत्तराधिकारी बनाए जाने से जलन में है। उसकी आंखों में आंसू और गुस्सा एक साथ दिखाई पड़ रहा है। हमेशा गुरु मां के इतने करीब रहा नकुल इस बात से उबल पड़ा है कि अनुपमा उत्तराधिकारी होगी।
